नहर से मिला विवाहित महिला का शव ,परिजनों ने कहा ससुराल में प्रताड़ना से मानसिक रूप से थी बीमार
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर राजवाहा में संगरॉव फाटक पुल के नजदीक लगभग 21 वर्षीय विवाहित महिला का शव पुलिस ने बरामद किया.इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विगत तीन दिन पूर्व रोहतास जिला के काराकाट गोडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर में यह महिला कूद गई थी. जहां स्थानीय पुलिस ने काफी खोजबीन किया था. लेकिन पानी का तेज बहाव होने से यह बहते हुए धनसोई थाना क्षेत्र में प्रवेश कर गया. जिसका शव शुक्रवार के दिन दोपहर में ग्रामीणों ने देखा था.
जिसकी चर्चा होने के बाद किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. तब तक यह शव पानी में बहते हुए लगभग 20 घंटे बाद यह नहर के पानी के साथ रामपुर राजवाहा से होकर संगरॉव के फाटक पुल के नजदीक मछली मारने वाले जाल में आकर फंस गया. शनिवार की सुबह जब ग्रामीण किसान खेत घूमने के लिए गए तो जाल में महिला का शव फंसा देख आश्चर्य में पड़ गए. जिस बात की चर्चा होते ही यहां कुछ ही देर में गांव सहित आसपास के कई गांव से सैकड़ो की तादाद में लोग यहां पहुंच गए. तब तक कुछ ही घंटे बाद इसके परिजन भी पता लगाते हुए घटना स्थल के पास पहुंच गए. जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया.
मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने नहर में लगाई थी छलांग
शव की पहचान करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे मृतक महिला पूजा कुमारी का भाई पप्पू कुमार ने बताया कि मूल रूप से यह रोहतास जिला के काराकाट गोडारी थाना क्षेत्र के बिरैनी गांव के रहने वाले हैं.विगत छह माह पूर्व युवती की शादी रोहतास जिला के ही सोन डीहरा गांव निवासी विकास कुमार के साथ की गई थी. तभी से इसके ससुराल वाले इसे प्रताड़ित कर रहे थे. जिस मामले को लेकर वहां के स्थानीय थाने में भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. यह उसी के मानसिक दबाव में आकर मानसिक रूप से पूरी तरह बीमार हो गई थी. जिसका इलाज चल रहा था.
घटना के दिन भी यह अपनी बहन एवं जीजा के साथ इलाज करने के लिए सासाराम गई थी. जहां से वापस लौटने के दौरान बीच रास्ते में ही गाड़ी का पेट्रोल खत्म होने पर उसके जीजा पेट्रोल लाने चले गए. उसकी बहन उसके साथ थी.तब तक अचानक पानी भरे नहर में छलांग लगा दी थी. तभी से इसकी खोजबीन की जा रही थी. आसपास के क्षेत्र में भी इसका फोटो भेजा गया था. लेकिन तब तक इसका शव बहते हुए आ गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर यहां पहुंचे हैं. जिनके साथ उनके परिजन ओमप्रकाश पासवान, सुशील पासवान के अलावा गांव के कई लोग मौजूद रहे. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया है.शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है. अभी तक इस मामले में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.