15 फरवरी से दो पालियों में होगी मैट्रिक की परीक्षा विलंब से आने पर प्रवेश की नहीं मिलेगी अनुमति






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर 15 फरवरी से मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ होगी. इसको लेकर जिला प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 फरवरी 2024 तक दो पालियों में होगी.प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 बजे से अपराहन 12:45 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2:00 बजे से अपराहन 5:15 बजे तक होगी.
जिला प्रशासन ने सभी परीक्षार्थियों से अपील किया है कि वे अपने संबंधित परीक्षा केंद्र पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा निर्धारित किए गए समय के अनुसार उपस्थित होंगे. विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.जो परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर विलंब से एवं अन्य कारणों से समय पर नहीं पहुंचते हैं तो उन्हें अप्रैल में होने वाले पूरक परीक्षा में सम्मिलित होने का मौका दिया जाएगा.

