Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Government

Modi government : केंद्र की मोदी सरकार की कैबिनेट ने बिहार को दिया विकास का तोहफा ,अयोध्या से सीतामढ़ी तक बिछेगा रेल लाइन

नेशनल आवाज़ :- पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार की कैबिनेट ने महत्वपूर्ण फैसले किया है. इस बार बैठक में एक बार फिर बिहार को बड़ा तोहफा देने की घोषणा की गई है. बिहार के नरकटियागंज रेल लाइन का दोहरी करण करने के लिए रेलवे लाइन बिछाई जाएगी. यह प्रोजेक्ट चार साल के अंदर पूरा किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बिहार के सीतामढ़ी तक रेलवे लाइन बिछाने को मंजूरी दी गई है.

केंद्रीय रेल मंत्री अश्व‍िनी वैष्‍णव ने बताया क‍ि केंद्र सरकार ने बिहार के पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिलों को बड़ा तोहफा द‍िया है.एक और परियोजना को केंद्र सरकार ने मंजूरी देते हुए अयोध्या से माता सीता के जन्मस्थान सीतामढ़ी तक करीब 256 किलोमीटर की रेल लाइन बिछाने का फैसला क‍िया है. यह रेल लाइन नेपाल सीमा के आसपास होगी.

इससे उत्तर बिहार, मुजफ्फरपुर, मिथिलांचल, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जैसे शहर जुड़ेंगे. 4553 करोड़ रुपये की लागत से यह प्रोजेक्ट पूरा होगा.इसके अलावा मिथिलांचल के नॉर्थ बिहार और नॉर्थ ईस्ट स्टेट को लेकर एक बड़े प्रोजेक्‍ट पर मुहर लगाई गई है. मोदी सरकार ने स्टार्टअप फॉर स्पेस के लिए 1000 करोड़ रुपये के वेंचर फंड की स्वीकृति दी है. कैबिनेट की बैठक में इस फंड के एलोकेशन को मंजूरी दी गई है. इस फंड से स्पेस सेक्टर में स्टार्टअप को मदद दी जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button