मोस्ट वांटेड अपराधी राजा दूबे को पुलिस ने किया गिरफ्तार


नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के विभिन्न कांडों में फरार चल रहे मोस्ट वांटेड अपराधी राजा दुबे उर्फ रावण को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. पिछले कई महीनो से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. जिसे राजधानी पटना के सगुना मोड़ इलाके से एसटीएफ ने उसे शुक्रवार की शाम गिरफ्तार किया. जिसके बाद बक्सर पुलिस ने आरोपी को अपने कस्टडी में ले लिया है.
वहीं हरेंद्र यादव हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी विकास वर्मा को भी पुलिस ने वीर कुंवर सिंह कालोनी से गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया.एसपी शुभम आर्य ने बताया कि राजा दूबे पर जिले में हुई दो हत्याओं में संलिप्तता का आरोप है इसके साथ ही एक उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज हैं. चौसा में राजद नेता अर्जुन यादव की हत्या और बक्सर में प्रॉपर्टी डीलर हृदया यादव हत्याकांड में राजा दूबे मुख्य आरोपी था.
वारदात के बाद से वह लगातार फरार चल रहा था. इटाढ़ी थाना क्षेत्र के सिकटौना गांव निवासी राजा दूबे गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था.उसकी गिरफ्तारी के लिए बक्सर पुलिस और एसटीएफ की टीमें लंबे समय से सक्रिय थी.सही इनपुट मिलने के बाद एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए उसे पटना से दबोच लिया.







