कुकर फटने से मां बेटी हुई जख्मी, महिला की हालत गंभीर


नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नरबतपुर गांव में शनिवार की सुबह खाना बनाते समय प्रेशर कुकर फटने से माँ बेटी झुलस कर घायल हो गयी.जिसकी पहचान नरबतपुर निवासी धर्मेंद्र यादव की 40 वर्षीय पत्नी पुष्पा देवी और 15 वर्षीय पुत्री सुंदरी कुमारी के रूप में हुई है.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुबह में खाना बनाने के लिए कुकर में दाल रखा गया था. बगल में ही रसोई घर में बैठकर माँ बेटी कुछ काम कर रही थी.
कुछ देर के बाद अचानक कुकर तेज आवाज के साथ फट गया. इससे गर्म दाल और भाप पुष्पा देवी के शरीर पर फैल गया. जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई. रसोई में मौजूद उनकी बेटी सुंदरी भी झुलसकर घायल हो गई. घर में अफरा-तफरी मच गई. परिजनों ने तत्काल दोनों को चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें नाजुक हालत में सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया.परिजनों ने बताया कि पुष्पा देवी की हालत चिंताजनक बनी हुई है. सुंदरी का इलाज जारी है. घटना के बाद ग्रामीणों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. संयोग ही कहा जाएगा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. अगर कोई चूल्हे के नजदीक होता तो और भी बड़ी घटना हो सकती थी.






