Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
politics

दस वर्षों में सांसद अश्विनी चौबे ने नहीं किया विकास :अनिल कुमार

नेशनल आवाज़/बक्सर :- लोकसभा चुनाव में अपनी स्थिति को मजबूत बनाने के लिए बसपा नेता अनिल कुमार ने कई जगहों पर ‘संविधान बचाओ संकल्प सभा को संबोधित किया. इटाढी प्रखंड के हकीमपुर , कुकुढा , विझौरा, इंदौर एवं अनवास पंचायतों में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज शिक्षा व्यवस्था वेंटीलेटर पर आखिरी सांस गिन रहा है. विद्यालयों में शिक्षक -विद्यार्थी अनुपात में कमी, गुणवत्तायुक्त शिक्षा का आभाव आज आम बात है. बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने कहा था कि आधा पेट खाना खा लेना लेकिन अपने बच्चों को शिक्षा से वंचित मत रखना. दुर्भाग्यवश सरकार साजिश के तहत गरीब, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, महिलाओं एवं बहुजनों को शिक्षा से दूर रखना चाहती हैं ताकि हम उनसे सवाल नहीं पूछे.

सभा में बैठे लोग

 

उनके द्वारा किए सभी सही गलत फैसले को चुपचाप स्वीकार कर लें. देश में आज प्रति व्यक्ति कर्ज बढ़ता जा रहा हैं. सरकार देश के मूल्यवान सम्पतियों को पूंजीपतियों के हवाले कर रही है. आज देश का कोना – कोना बेचा जा रहा है और दिनों -दिन इनकी नीयत बिगड़ती जा रही है.वर्तमान सरकार खुलेआम कह रही है कि बाबा साहब द्वारा निर्मित संविधान को हम बदल देंगे, लेकिन साथियों मैं आपको कहना चाहूंगा कि संविधान बदलने की सोच रखने वालों की सरकार बदल देंगे. यहां के वर्तमान सांसद ने पिछले 10 वर्षो में सिर्फ जुमलेबाजी, विकास का दिखावा एवं समाज को सशक्त करने की वजाय उन्हें हाशिए पर धकेलने का काम किया हैं.

 

आजतक उन्होंने विकास के नाम पर एक ईट तक लगाने का काम नहीं किया है.बाबा साहब ने हमें समाज में सर उठाकर चलने की आज़ादी दी एवं हम गरीब, पिछड़ा, दलित एवं महिलाओं को वोट की शक्ति देकर हमें सामजिक, आर्थिक  एवं राजनैतिक तौर पर सशक्त बनाने का काम किया.आज जोर -शोर से कोशिश की जा रही हैं कि कैसे हम बहुजनों की एकता को कमजोर कर विकास से हमें दूर रखा जाये. इसलिए साथियों अपने मताधिकार का सोच -समझकर उपयोग करना है एवं सुश्री बहन मायावती जी को प्रधानमन्त्री की कुर्सी पर बैठाये.इस मौके पर बसपा के केन्द्रीय प्रदेश प्रभारी एडवोकेट सुरेश राव,प्रदेश महासचिव अभिमन्यु सिंह कुशवाहा, संजय मंडल, डा रंजन कुमार पटेल, अमर आजाद पासवान, जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम, मानसी भारती, चक्रवर्ती चौधरी मौजूद रहें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button