बनारपुर गांव के किसानों के पक्ष में सांसद सुधाकर सिंह ने उठायी आवाज भूमि अधिग्रहण मामले में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को लिखा पत्र
नेशनल आवाज़/ बक्सर :- जिले के बनारपुर गांव के पास से गुजरने वाली NH-319 के पथ में बदलाव के लिए किसान हित में आवाज उठाते हुए बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी को पत्र लिखकर किसानों की समस्या से अवगत कराया है.पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा कि गाँव के लिए आपको पूर्व में पत्र लिख चुके हैं और आपके विभाग के मुख्य अभियंता गांव का दौरा कर चुके हैं.फिर भी ना गांव वालों को सूचना दिया गया और ना ही किसी से परामर्श किया गया. अतः आपसे अनुरोध है कि मुख्य अभियंता को पुनः एक बार बनारपुर गांव का दौरा करना चाहिए और ग्रामीणों से परामर्श करना चाहिए.
तीन बार किसानों के भूमि का हुआ अधिग्रहण
आगे उन्होंने पत्र में लिखा कि बनारपुर गांव के लोगों का तीन बार भूमि अधिग्रहण का सामना करना पड़ा है.पहला डेहरी चौसा नहर के लिए ,दूसरा एसपीएल पावर प्लांट के लिए,तीसरा रेल कॉरिडोर एसपीएल और वॉटर पाइपलाइन के लिए.तीनों बार अधिग्रहण से सरकार द्वारा पहले ही भूमि अधिग्रहित की जा चुकी है. इस कारण अधिकांश ग्रामीण भूमिहीन हो चुके हैं. यदि फिर से NH -319 के लिए जमीन अधिग्रहण की जाती है तो यह ग्रामीणों के दिल तोड़ने वाला फैसला होगा.
आगे पत्र में सुधाकर सिंह ने कहा कि गांव से 100 मीटर उत्तर में कर्मनाशा नदी के समीप से जमीन अधिग्रहण किया जाता है तो गांव से सटे NH -319 ए के लिए सिर्फ डेढ़ किलोमीटर हिस्से को शिफ्ट करने की जरूरत पड़ेगी. यदि ऐसा होता है तो पटना के मरीन ड्राइव के आधार पर योजना भी बनाया जा सकता है. जिससे ग्रामीणों को रोजगार का अवसर भी मिलेगा.आगे उन्होंने पत्र में लिखा कि गांव में पहले से मौजूद एस एच 14 को आवश्यक स्तर पर विकसित किया जाना चाहिए. जिसमें सिर्फ 15 से 20 मकान को शिफ्ट करने की जरूरत पड़ेगी.