Murder : चचेरे भाई की कुदाल से मारकर की हत्या,आरोपी हुआ गिरफ्तार
नेशनल आवाज़/बक्सर : जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के लोधास गांव में संदीप सिंह ने अपने चचेरे भाई पिंटू सिंह को कुदाल से मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गया. घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल हो गया.इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही पिंटू कुमार सिंह के अपने ही चचेरे भाई पृथ्वी सिंह के साथ पहले से विवाद चल रहा था. दोनों भाइयों के बीच घर में बंटवारा भी हो गया है. इसके बाद पिंटू कुमार सिंह पिता बनारसी सिंह दीवार में पानी का पाइप लगा रहा था.तभी संदीप कुमार सिंह पिता पृथ्वी नाथ सिंह बार-बार मना कर रहे थे. इसी बात को लेकर दोनों के बीच पहले कहा सुनी हुई. इसके बाद संदीप सिंह ने कुदाल से पिंटू सिंह के सर पर जोरदार वार कर दिया.चोट लगते ही पिंटू सिंह घटनास्थल पर बेसुध होकर गिर पड़ा.
जिसे इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां डॉक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है. थाना अध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि नाली विवाद को लेकर पट्टीदार के साथ विवाद हुआ. इसी में पृथ्वी नाथ सिंह के पुत्र संदीप कुमार सिंह ने कुदाल से मार दिया.जिससे गम्भीर चोट लगने के चलते युवक की मौत हो गई.