Murder :दिनदहाड़े अपराधियों ने 26 वर्षीय युवक को मारी गोली ईलाज के दौरान हुई मौत
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के नावानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत केसठ गांव में दिनदहाड़े 26 वर्षीय युवक अखिलेश तिवारी उर्फ मंगल तिवारी को हथियार से लैश लोगों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर घायल कर दिया.गोली चलते ही अफरा तफरी का माहौल हो गया.आसपास से पहुंचे ग्रामीणों को देख अपराधी आसानी से भाग निकले.
खून से लथपथ युवक के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे परिजन एवं ग्रामीणों ने इसे आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा.जहां डॉक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार केसठ पंचायत के वार्ड नंबर 13 के सदस्य विद्यावती देवी पति चंद्र भूषण तिवारी के पुत्र अपने घर के दलान में कुछ काम कर रहा था.
तभी कुछ लोग मुंह बांधकर पहुंचे एवं युवक को ताबड़तोड़ गोली मार दी. युवक के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया. घटना स्थल पहुंचे थाना अध्यक्ष नंदू कुमार इस मामले की गहन जांच पड़ताल कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस संबंध में अनुसंधान की जा रही है.प्रथम दृष्टया यह मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है. घटना के बाद परिजनों का रोते-रोते काफी बुरा हाल है. गांव में भी मातमी सन्नाटा है. दिवाली के पूर्व हुई इस घटना से खुशी का माहौल गम में बदल गया है.