मजबूत लोकतंत्र के लिए मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम.. के लिए अधिकारियों एवं कर्मियों ने लिया शपथ
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिला समाहरणालय परिसर में गुरुवार को 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. जिसका उद्घाटन डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं एसपी मनीष कुमार ने दीप जलाकर किया.इस बार मुख्य थीम “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” पर आधारित था.मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने नई दिल्ली से वीडियों संदेश प्रसारित किया.डीएम ने मजबूत लोकतंत्र के लिए शपथ दिलाया कि “हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
निर्वाचन कार्य में बेहतर काम के लिए अधिकारी हुए सम्मानित
निर्वाचन कार्य के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. जिसमें डुमराँव के भूमि सुधार उपसमाहर्ता शहजाद अहमद, बक्सर एसडीओ धीरेंद्र मिश्र ,डुमराँव एसडीओ कुमार पंकज, बक्सर भूमि सुधार उप समाहर्ता सुधीर कुमार, चक्की के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ स्मृति, चौसा बीडीओ अशोक कुमार,डुमराँव बीडीओ संदीप कुमार पांडेय,राजपुर बीडीओ सिद्धार्थ कुमार,इटाढ़ी बीडीओ प्रमोद कुमार को सम्मानित किया गया.
प्रथम मतदाता को डीएम ने दिया पहचान पत्र
इस अवसर पर पहली बार 18-19 वर्ष के प्रथम मतदाताओं को डीएम ने पहचान पत्र देकर प्रोत्साहित किया.जिसमें अंकित कुमार वर्मा पिता श्री अवध कुमार वर्मा एवं अमृता कुमारी वर्मा पिता श्री अवध कुमार वर्मा को ईपिक देकर सम्मानित किया गया. एम0वी0 कॉलेज बक्सर में चुनावी सक्षारता से संबंधित पूछे गये प्रश्नों के सही उतर देने वाले युवा मतदाता अरविन्द कुमार यादव एवं अमित कुमार सिंह को पुरस्कार दिया गया.
अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर फोटो निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण दौरान नव पंजीकृत युवा मतदाता सपना कुमारी, श्रुती उपाध्याय, अंजली मौर्या, किशु एवं श्रुती कुमारी को बैच दिया गया. निर्वाचन संदर्भित कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाटा इन्ट्री ऑपेरटर में मनीष कुमार पाण्डेय,अजमुद्दिन, अविनाश कुमार श्रीवास्तव, नसीमा खातुन , पुनीत राज पुष्कर को भी सम्मानित किया गया.इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय बक्सर, अपर समाहर्ता , अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.