मध्य विद्यालयों में नए प्रधानाध्यापकों ने संभाला पदभार, बेहतर शिक्षा का दिया भरोसा



नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के खीरी एवं देवढ़िया मध्य विद्यालय में शिक्षा विभाग के तरफ से की गई नियुक्ति प्रक्रिया के तहत देवढ़िया में प्रधानाध्यापक मो असजद, खीरी में पंकज कुमार एवं मध्य विद्यालय तियरा में जितेंद्र प्रसाद सिंह ने कार्यभार संभाला. जिनके सम्मान में विद्यालय के शिक्षक एवं छात्रों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर फूलमाला से स्वागत किया.इन शिक्षकों ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार का आश्वासन देते हुए कहा कि पठन-पाठन के साथ विद्यालय में अनुशासन,छात्र उपस्थिति एवं विद्यालय विकास समिति को सक्रिय करने पर विशेष ध्यान देंगे.

सभी अभिभावकों से भी अपील रहेगा कि अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजेंगे. जिन्हें संवारने का बेहतर मौका मिलेगा. ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित इस विद्यालय के छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सभी शिक्षक भी सहयोग करेंगे जो आने वाले दिनों में इस विद्यालय के छात्र बेहतर प्रदर्शन कर परिवार का भी नाम रोशन करेंगे.अभिभावकों ने उनके दिए गए सुझाव का स्वागत करते हुए भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया.

समाजसेवियों ने कहा कि इनकी नियुक्ति से विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था मजबूत होगी. बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी.शिक्षक नेता धनंजय मिश्र ने अभिभावकों से कहा कि सरकार ने अच्छी पहल करते हुए विद्यालयों के शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए यह प्रयास किया है. उम्मीद है सभी के सहयोग से विद्यालय के शिक्षा व्यवस्था में सुधार के साथ विद्यालय की हर गतिविधियों में सुधार होगा. अब सरकार ने खेलकूद पर भी विशेष ध्यान दिया है. जिसमें बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर आगे बढ़ेंगे.
इस मौके पर विद्यालय जितेंद्र कुमार ज्वाला ,दौलत महमूद खां, श्रीराम राय ,राकेश तिवारी, सतीश पासवान, लाल बहादुर सिंह ,पिंकू कुमार, गौरी शंकर राम ,मंजू कुमारी, चंदन भारती ,संतोष कुमार, ओमप्रकाश राम, स्वर्णिका सिंह, कृष्ण कुमार ,काजल, उषा कुमारी, मुन्नी कुमारी ,नवजीवन राम ,विजय कुमार नगीना, कंचन पांडेय,वंदना शर्मा, दीपक सक्सेना, शशि रंजन कुमार, राहुल उपाध्याय, मनोज कुमार चौहान, ओम प्रकाश सिंह के अलावा अन्य शिक्षकों ने इन्हें सम्मानित किया. वही मध्य विद्यालय तियरा में प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोरंजन पांडेय के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक वेदानंद गिरी, सनोज कुमार, परमानंद सिंह ,परमानंद पांडेय, मंजू कुमारी, मुन्नी कुमारी के अलावा अन्य शिक्षक मौजूद रहे.