NTT की प्रथम सत्र की परीक्षा हुई आरंभ छात्रों को प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक बनने का मिलेगा मौका






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के तियरा बघेलवा स्थित सिद्धनाथ साह डिग्री कॉलेज परिसर में NTT की प्रथम सत्र की परीक्षा आरंभ कर दी गयी है. कॉलेज के समन्वयक इंजीनियर जितेंद्र कुमार ने बताया कि नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग के शैक्षणिक सत्र 2023 -25 के लिए प्रथम वर्ष की परीक्षा कदाचार मुक्त ली जा रही है. इस क्षेत्र में इस संस्थान से दर्जनों छात्रों को इसका लाभ मिलेगा जो आने वाले दिनों में किसी भी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में नौकरी प्राप्त करेंगे.
इस कोर्स में पढ़ाई करने वाले छात्र बाल वाटिका या प्राइमरी स्तर तक के बच्चों को पढ़ाने में सक्षम होंगे जो केंद्रीय विद्यालय के तरफ से आयोजित परीक्षा में भी भाग ले सकते हैं.इन्होंने बताया कि वर्तमान समय में आधुनिक शिक्षा को बहुत ज्यादा महत्व दिया जा रहा है. प्रशिक्षित टीचर अधिकांश स्कूलों और इंस्टिट्यूट की पहली मांग हो रही है. स्कूली शिक्षा की बुनियाद भी नर्सरी क्लास से शुरू होती है.इसके बाद ही स्टूडेंट्स का हायर एजुकेशन की स्टडी के लिए आधार बनता है.इस मौके पर कॉलेज की शिक्षिका मीरा कुमारी,श्याम बहादुर मौर्य,ममता सिंह,धनंजय साह,दीपक कुमार,विभाष मिश्र,वीना पांडेय के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

