10 वीं बार मुख्यमंत्री का शपथ लेंगे नीतीश कुमार,एनडीए की बैठक में मंत्रिमंडल पर लगी मुहर


नेशनल आवाज़ :- बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज रही.दिन भर चले पार्टी नेताओं के गहरे मंथन के बाद नीतीश कुमार एक बार फिर सर्वसम्मति से NDA के नेता चुन लिए गए. यह 20 नवंबर बृहस्पितवार को गांधी मैदान में मुख्यमंत्री पद की 10 वीं बार शपथ लेंगे. यह मुख्यमंत्री पद का सर्वाधिक बार शपथ लेने का रिकॉर्ड होगा.
इसके पहले NDA के दो प्रमुख घटक दलों JDU और BJP के विधायक दलों की अलग-अलग बैठकें हुईं जिसमें विधायक दल के नेता का चुनाव हुआ. JDU ने जहां नीतीश कुमार को अपने दल का नेता चुना वहीं BJP के विधायकों ने सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय कुमार सिन्हा को विधायक दल का उपनेता चुना.
शाम करीब तीन बजे हुई NDA के विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार नेता चुने गए. NDA विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर राज्यपाल आरिफ मोह्म्मद खां को मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंपा.
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और अगली व्यवस्था होने तक उनसे कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में काम करने का अनुरोध किया जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया.बुधवार की शाम हुई NDA की बैठक में JDU और BJP के सभी प्रमुख नेताओं के साथ LJP (RV) के प्रमुख चिराग पासवान, हम के संतोष कुशवाहा और RLM के उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद रहे.






