लोक सभा चुनाव के लिए 7 मई से 14 मई तक होगा नामांकन डीएम ने कोषांग के अधिकारियों को दिया सुझाव
नेशनल आवाज़/बक्सर :- लोकसभा चुनाव की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर भी पूरी कर ली गई है. जिसको लेकर डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में नाम निर्देशन कोषांग के कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी. 33 बक्सर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु दिनांक 07 मई 2024 से दिनांक 14 मई 2024 तक (11 मई एवं 12 मई को छोड़कर) प्रतिदिन 11:00 बजे पूर्वाह्न से 03:00 बजे अपराह्न तक नाम निर्देशन का कार्य जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में किया जाएगा.
उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि नाम निर्देशन पत्र की पर्याप्त प्रतियां तैयार करेंगे. पर्याप्त संख्या में नाजिर रसीद, निर्देशन पत्र एवं प्रारूप 26 उपलब्ध रखेंगे तथा दिनांक 07 मई 2024 से दिनांक 14 मई 2024 तक (11:00 बजे पूर्वाह्न से 3:00 बजे अपराह्न तक) नियमानुसार नामांकन शुल्क प्राप्त करते हुए आवेदक को नाजिर रसीद, नाम निर्देशन पत्र एवं प्रारूप 26 प्राप्त कराएंगे.आयोग के निर्देशानुसार नाम निर्देशन की पूरी प्रक्रिया की तिथिवार समय के साथ वीडियोग्राफी कराई जाएगी. उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर को कक्ष के बाहर एवं कक्ष के अंदर वीडियोग्राफी हेतु आवश्यक व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया. नामांकन प्रक्रिया की निगरानी हेतु सीसीटीवी एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र (पब्लिक एड्रेस सिस्टम) की व्यवस्था करेंगे.संपूर्ण नाम निर्देशन प्रक्रिया का पर्यवेक्षण सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त द्वारा किया जाएगा.