ग्रामीणों की मांग पर चौसा में विभूति एक्सप्रेस का हुआ ठहराव मिठाई बांटकर किया खुशी का इजहार






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के चौसा में शनिवार की देर शाम को प्रयागराज से हावड़ा तक जानेवाली विभूति एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव चौसा स्टेशन पर प्रारंभ होने से स्थानीय नगरवासियों ने खुशी का इजहार किया है. चौसा स्टेशन पर विभूति एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर पिछले कई सालों से रेलयात्री संघर्ष समिति चौसा के अलावे रेलयात्री कल्याण समिति द्वारा बार बार मांग उठाई जा रही थी. उक्त ट्रेन के ठहराव से चौसा प्रखंड के अलावे इटाढ़ी और राजपुर प्रखंड के लोगों को भी काफी सहूलियत मिलेगी. शनिवार की रात जब विभूति एक्सप्रेस ट्रेन चौसा स्टेशन के डाऊन प्लेटफार्म पर रूकी तो अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर सह नपं चौसा के उपचेयरमैन प्रतिनिधि विकास राज बॉक्सर के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने ट्रेन के ड्राईवर एवं गार्ड को फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया.
विकास राज ने कहा कि भारतीय रेलवे की इस पहल से नगरवासी बहुत खुश हैं. मौके पर राजू चौबे, कृष्णा गुप्ता, विनोद खरवार, अभिषेक कुमार, प्रदीप चौधरी, अजय चौहान, जीयुत चौधरी, राजू खरवार, दीपक यादव, सागर खरवार, कल्लू मालाकार, रंजन मालाकार, विक्की मालाकार, रमेश गुप्ता ,अभिषेक गुप्ता राजू व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे.

