वृद्ध एवं महिला ने फाँसी लगाकर की आत्म हत्या पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही जांच
नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के दो अलग-अलग जगह पर एक वृद्ध एवं महिला ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया है.पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. बुधवार की सुबह महदह गांव के समीप बरैया डेरा गांव के पास एक एक पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटकता हुआ देखा गया.इस बात की खबर आग की तरह फैलते ही सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों की भींड़ इक्ठ्ठा हो गयी. जिसकी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.शव की पहचान के लिए लोगों से पूछताछ किया गया.
लेकिन अभी तक इसकी पहचान नहीं हो पाई है. जिसकी उम्र लगभग 60 वर्ष बतायी जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि मृत व्यक्ति के शरीर पर साफ सुथरा कपड़ा है जो पेड़ की टहनी से लटकता हुआ था.जिसका घुटना तक पैर मुड़ा हुआ है. मुफस्सिल थाना अध्यक्ष ने बताया कि व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. देखने से ऐसा प्रतीत होता है की फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है. जिसकी पहचान के लिए चौकीदार के माध्यम से आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है.
वहीं दूसरी घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली मोड़ के समीप हुई है. जिस घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार सिमरी थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर निवासी अमित सिंह अपनी पत्नी कीर्ति कुमारी के साथ किराए के मकान में रहते थे.अमित फौजी की नौकरी करते हैं.मंगलवार की रात खाना खाने के बाद कृति अपने कमरे में जाकर पंखे से फंदा लगाकर आत्म हत्या कर लिया .ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार इसकी शादी 2017 में अमित से हुई थी. बच्चा नहीं होने से वह मानसिक रूप से परेशान थी. घटना की सूचना पर औद्योगिक थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. औद्योगिक थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.