23 एवं 24 अक्टूबर को पैक्स मतदाताओं की सुनी जाएगी समस्या सूची से नाम गायब, मृत घोषित करने सहित अन्य मामलों की होगी जांच
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के सभी 19 पंचायत के लिए गठित पैक्स इकाइयों का चुनाव आगामी 26 नवंबर को होगा. जिसके लिए निर्वाचन प्राधिकार के तरफ से जारी सूचना के तहत पहले चरण का चुनाव नवंबर में होगा.इससे पूर्व मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया है .जिसमें कुछ पंचायत को छोड़कर शेष अन्य पंचायतों में कुछ ना कुछ मामले हैं.
जिसमें सबसे अधिक गंभीर मामले अकबरपुर, खीरी, खरहना, सिकठी एवं अन्य पंचायत में है.सिकठी पंचायत के तरफ से कई लोगों ने आवेदन दिया है.जिसमें इन्हें अयोग्य घोषित कर सूची से नाम गायब कर दिया गया है. खीरी पंचायत से पहुंचे जितेंद्र कुमार सिंह एवं राम सुरेश सिंह ने दावा आपत्ति का आवेदन जमा कर बताया कि बगैर कारण बताये ही सूची से नाम गायब कर दिया गया है.खरहना पंचायत में 100 से अधिक लोगों का नाम जिंदा रहते हुए ही मृत्यु घोषित कर दिया गया है.
जिसको लेकर अब तक प्रखंड निर्वाचन विभाग में लगभग 210 आवेदन प्राप्त किए गए हैं. विभागीय कर्मियों ने बताया कि इसमें सभी प्रकार के मामले से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए हैं. मतदाता सूची के प्रारूप के प्रकाशन के बाद प्रतिदिन संबंधित पैक्स से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी विभाग का चक्कर लगा रहे हैं.प्राधिकार के तरफ से जारी सूचना के अनुसार 22 अक्टूबर तक दावा आपत्ति के लिए आवेदन लेने की अंतिम तिथि है. जिसके अगले दिन 23 एवं 24 अक्टूबर को इन सभी आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि इन सभी मामलों से संबंधित सहकारिता विभाग के नियमावली के तहत संबंधित पैक्स इकाइयों के प्रबंधक एवं दावा कर्ता के नाम से नोटिस जारी किया गया है. जो इन तिथियो को पूर्वाहन 11:00 बजे से उपस्थित होंगे जिन समस्याओं पर बिंदुवार चर्चा की जाएगी.