Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Kisan protest

423 वें दिन प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा ने दिया धरना मांगों के समर्थन में बुलंद की आवाज

नेशनल आवाज़/चौसा :- प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा, चौसा (बक्सर) के बैनर तले चल रहा किसानों का अनिश्चितकालीन धरना गुरूवार को 423वें दिन भी मुरा बाबा स्थान  पर किसानों का अनिश्चितकालीन शांतिपूर्ण धरना  जारी रहा. जिसकी अध्यक्षता राजबली राजभर तथा  संचालन शिवजी तिवारी ने किया. धरना के मौजूद किसान वक्ताओं ने कहा कि  वाटर पाईप लाइन, रेल कॉरीडोर तथा अतिरिक्त जमीन का एलायमेंट बदलकर अन्य मार्ग पर वार्ता हो. पिछले ही मिटिंग मे यह तय था कि समन्वय समिति की बैठक में हर विभाग के विशेषज्ञ रहेगे. परन्तु कंपनी के द्वारा रेल कॉरीडोर के तरफ से जो रेल कॉरीडोर का राइट्स कंपनी कॉन्ट्रैक्टर है वह मौजूद रहे और उनके द्वारा बताया गया कि रेल कॉरीडोर के लिए 4 विकल्प था.

जिसमे वर्तमान मे जो रेल कॉरिडोर के लिए जमीन चिन्हित है उसी पर सहमति रेलवे विभाग द्वारा मिला है. अन्य विकल्प पर अलग से एम्पलाई रखना पड़ेगा. ए क्या विडम्बना है कि दो या चार एम्पलाई नही रख सकते उसके बदले मे हजारो एकड़ जमीन बर्बाद कर दो. यही जिला प्रशासन तथा STPL कंपनी की मानसिकता है. उधर वाटर कॉरिडोर तथा अतिरिक्त जमीन से संबंधित विभाग का कोई जिम्मेवार पदाधिकारी बैठक मे उपस्थित नही हो रहा. पुर्व मे अर्जित 1058 एकड़ जमीन अधिग्रहण मे विधी सम्मत R&R POLICY का लाभ उन किसान खेतिहर मजदूर बेरोजगार नौजवान को तत्काल प्रभाव से लाभान्वित करके काम करना होता है.

जब तक एलायमेंट चेंज नही होगा अब कोई वार्ता नही होगी. पुर्व मे अर्जित भुमि मे हुई अनियमितताओ मे किसान मजदूर बेरोजगार नौजवान अपनी विधि सम्मत मांग मांग रहा है. कोई उनसे भीख नही मांग रहा है. अब वाटर पाईप लाइन, रेल कॉरीडोर तथा अतिरिक्त जमीन अधिग्रहण नही होने देंगे. STPL कंपनी अपना एलायमेंट बदलकर अपना वैकल्पिक मार्ग चुने. अभी तक जिला प्रशासन तथा STPL कंपनी केवल बरगलाने का ही काम किया है. कंपनी अपना वाटर पाईप लाइन, रेल कॉरीडोर तथा अतिरिक्त जमीन का एलायमेंट बदलकर अन्य मार्ग का विकल्प चुने तथा पुर्व मे अर्जित 1058 एकड़ जमीन का अन्तर राशि का तत्काल उसका लाभ दिया जाए इन सब भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर बेरोजगार नौजवानो का  STPL कंपनी के खिलाफ आक्रोश दिनानुदिन बढ़ता जा रहा है.

कंपनी द्वारा जो R&R policy सार्वजनिक किया गया है वो सरासर निराधार है. प्रशासन तथा STPL कंपनी द्वारा धरनारत किसानो को दिया गया समय भी अब खत्म होने वाला है. अब धरनारत किसान मजदूर बेरोजगार नौजवान कंपनी का कार्य कभी भी बन्द  करा सकते है. इस दौरान रामप्रवेश सिंह यादव, कन्हैया चौधरी, सर्वाशंकर सिंह, राजेश तिवारी, राधेश्याम सिंह, जितेन्द्र राय, नन्द किशोर शर्मा, द्वारिका चौधरी, नरेन्द्र तिवारी, शिवभजन सिंह, अच्छेलाल चौधरी, रामकिशुन गोंड, केशव चौधरी, उपेंद्र पासवान, रामअवध सिंह यादव, लक्ष्मण चौधरी, श्यामलाल चौधरी, भैरव नाथ राय, छेदी राजभर, ओमकार चौहान, राजेन्द्र तिवारी आदि मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button