सैनिक के निधन पर जवानों ने तिरंगे के साथ की अंतिम विदाई
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240823-WA0233-780x470.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/school-admission1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-16-at-8.40.22-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/mukhiya-jaglal-chaudhari.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-10-at-5.54.32-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/11/pankaj-bhaiya1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/ram-aavatar-ram.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/virendr-sahu-26.jpg)
नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत सिकरौल गांव निवासी 66 वर्षीय सूबेदार मेजर काली प्रसाद का इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया. जिनका शव पहुंचते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.भूतपूर्व सैनिकों को जानकारी मिलते ही जिले भर से सेना के जवान उनके पैतृक घर पहुंच कर तिरंगा एवं फूल माला देकर इन्हें सलामी दिया. यहां से इनकी शव यात्रा निकाली गई जो चौसा के महादेव घाट पहुंची इस दौरान सैनिकों ने जमकर उनके सम्मान में नारेबाजी की. भारत माता की जय.. सूबेदार मेजर काली प्रसाद अमर रहे..नारों से पूरा इलाका गूंजता रहा.
इस यात्रा में आई ई एस एम शाखा बक्सर,राजपुर, चौसा से सैकड़ो सैनिकों ने भाग लिया.मौके पर जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे, जिला कोषाध्यक्ष सूबेदार मेजर आर बी सिंह, जिला उप कोषाध्यक्ष पेटी ऑफिसर सुरेंद्र सिंह, सूबेदार मेजर शिवमुनि राय, संयोजक सूबेदार राम नाथ सिंह, तकनीकी ऑफिसर नायब सूबेदार फुल बदन सिंह, मीडिया प्रभारी नायब सूबेदार तारा बाबू सिंह, नायब सूबेदार धर्मराज त्रिपाठी, हवलदार राधा मोहन राय, नायब सूबेदार जग नारायण साहू, चौसा प्रखंड अध्यक्ष सूबेदार हरीवंश सिंह यादव, राजपुर प्रखंड डायरेक्टर नायब सूबेदार हकीम प्रसाद, नायब सूबेदार राम आशीष सिंह, कमलेश राम, सूबेदार वंश रोपण सिंह, नायब सूबेदार बासगीत सिंह, सूबेदार वंश नारायण सिंह, एवं अन्य सैनिक मौजूद रहे.