बन्नी बाजार में बर्तन दुकान से हुई चोरी, ग्रामीणों ने चोरों को खदेड़ा


नेशनल आवाज़ /बक्सर :- राजपुर प्रखंड के धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत बन्नी बाजार में एक बर्तन एवं ज्वेलर्स दुकान का शटर तोड़ चोरों ने नगदी समेत हजारों रुपए के सामान की चोरी कर लिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दुकानदार कमलेश सेठ प्रत्येक दिन की तरह शुक्रवार की शाम भी अपनी दुकान बंद कर बंद चले. गए देर रात सुनसान होने के बाद अज्ञात चोरों ने बाजार में पहुंचकर दुकान के आसपास जल रहे इलेक्ट्रिक बल्ब एवं महज कुछ ही दूर पर लगे सोलर लाइट को बुझा दिया.दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी प्रभावित किया.

इसके बाद आसानी से दुकान का शटर तोड़कर दुकान के अंदर रखे गए तिजोरी को ही चोरों ने टांग कर उसके काउंटर में रखे गए 20,000 रूपये नगद एवं कई कीमती बर्तन एवं आवश्यक सामान की चोरी कर लिया.साथ ही इसकी तिजोरी को लगभग 500 मीटर दूर तक ले जाकर जब इसे तोड़ने का प्रयास किया.तभी ग्रामीणों को इसकी भनक लगते ही लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया.
जिसकी आवाज सुनकर चोरो ने डटकर मुकाबला करने का प्रयास किया. तभी गांव के ग्रामीणों ने चोरों को भगाने के लिए लाइसेंसी शस्त्र से हवा में फायरिंग की लगभग छह राउंड हुई फायरिंग के बाद चोर अंधेरे का उठाकर भागने में सफल हो गए. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई.मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लेते हुए ग्रामीणों से बात किया.इस बात की चर्चा होते ही शनिवार की सुबह दुकान में दुकान के पास ग्रामीण एवं स्थानीय दुकानदारों की भीड़ जमा हो गई. घटनास्थल पर पहुंचे जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुशवाहा, अनिल सिंह, अशोक सिंह,जयशंकर सिंह, गोरख सिंह,धर्मेंद्र केसरी सहित अन्य दुकानदारों ने इस घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से कड़ी सुरक्षा की मांग की. थाना अध्यक्ष रितेश कुमार दूबे ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस गहन जांच पड़ताल कर रही है. एसडीपीओ के निर्देश पर बाजार के दुकानदार एवं ग्रामीणों के साथ बैठक कर इस तरह की घटनाओं पर नकेल कसा जाएगा.







