दुकान की दीवार तोड़ डेढ़ लाख रुपये की हुई चोरी अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के जमौली गांव के गल्ला दुकान की दीवार तोड़ चोरों ने डेढ़ लाख रुपये नगदी की चोरी कर लिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जमौली गांव निवासी परवेज राइन विगत कई वर्षों से गल्ला की दुकान चलाते हैं. प्रत्येक दिन की तरह गुरुवार की शाम भी वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए. दुकान से किसी व्यक्ति को अगले दिन यह राशि देना था इसलिए दुकान के अंदर रखे बक्सा में लगभग डेढ़ लाख रुपए भी छोड़कर वापस घर चले आए. देर रात सुनसान होने के बाद चोरों ने पूरी प्लानिंग के साथ उनके दुकान के पीछे कंटीले तार से की गई घेराबंदी के तार को जगह-जगह बांधकर दुकान वाली ईट की दीवार को तोड़कर उसमें बड़ा होल बनाकर आसानी से प्रवेश कर दुकान के अंदर रखे बक्से में डेढ़ लाख रुपए नगद एवं पैन कार्ड आधार कार्ड एवं कई आवश्यक कागजात लेकर आसानी से बाहर निकल गए.
शुक्रवार की अहले सुबह जब दुकान खोला तो सभी सामान बिखरा देख आश्चर्य में पड़ गया. दीवार टूटा हुआ था.इस बात की चर्चा होते ही सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी.लगभग एक घंटे जांच के बाद इस दुकान से ही कुछ दूरी पर घास लगे खेत में बक्सा फेंका गया था. जिसकी जांच के बाद उसमें आवश्यक कागजात को बरामद कर लिया गया. जिसमें पैन कार्ड, आधार,बैंक पासबुक,एटीएम ,चेक बुक को बरामद किया गया अन्य सामान बरामद नहीं किया गया. जिस मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार के द्वारा लिखित आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि इससे पहले भी वर्ष 2022 में 80 हजार रुपये की चोरी हुआ था. जिस मामले में आवेदन दिया गया था. उस मामले में भी पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया था. तब तक इस घटना ने एक बार फिर लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बना दिया है. इस मामले में अपर थाना अध्यक्ष रौशन अली ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो गया है. इसकी गहन जांच पड़ताल की जा रही है.