स्वच्छता कर्मियों ने गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का लिया संकल्प




नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के सिकठी पंचायत को कचरा मुक्त बनाने के लिए मुखिया अनिल चौधरी की अध्यक्षता में बैठक की गई.जिसमें निर्णय लेते हुए कर्मियों ने बताया कि पंचायत को कचरा मुक्त बनाने के लिए हर घर से सूखा एवं गीला कचरा को उठाकर इसे संग्रहित किया जाएगा. जिसे सरकार के निर्देश के आलोक में इन कचरो का प्रबंध करना है.
गीले कचरे से जैविक खाद एवं सूखे हुए कचरे का प्रबंध किया जाएगा. जिसको लेकर स्वच्छता कर्मियों ने संकल्प लेते हुए कहा कि सभी कर्मी घर-घर पहुंचकर लोगों को जागरूक करेंगे. साथ ही इसके लिए प्रत्येक घर से प्रतिदिन एक रुपए परिवार उपयोगिता शुल्क भी प्रदान करेंगे. अधिकतर घरों में शौचालय भी बन गया है. जिन घरों में शौचालय नहीं बना है.
वैसे लोगों को जागरूक भी करना है. इस बैठक में स्वच्छता कर्मी किरण कुमारी, सत्येंद्र चौधरी, सुरेंद्र सुमन ,उमेश राम, इरशाद अंसारी ,जगदीश चौधरी ,महेंद्र चौधरी ,रामेश्वर राम, बहादुर राम, अजय राम, इब्ने अली, अंकित कुमार, सुनील राम, गणेश कुमार, मोहन चौधरी ,राजू राम के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.