Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
previous arrow
next arrow
Accident

दो ट्रकों की टक्कर से एक चालक की मौत,तीन अन्य घायल

घना कोहरा से हुआ हादसा

नेशनल आवाज़/बक्सर :- : जिले के आरा बक्सर फोरलेन रोड पर शनिवार को चार अलग-अलग सड़क दुर्घटना हुई है. नया भोजपुर थाना क्षेत्र के प्रतापसागर गांव के पास आरा-बक्सर फोर लेन पर घने कोहरे के कारण एक डीसीएम ट्रक बालू लदे ट्रेलर से टकरा गया. टक्कर इतना जोरदार था कि डीसीएम ट्रक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.सूचना मिलते ही नया भोजपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया.ट्रक के केबिन में फंसे ड्राइवर के शव को कटर की मदद से केबिन का दरवाजा काटकर बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नया भोजपुर पुलिस प्रमुख चंदन कुमार ने बताया कि मृतक ड्राइवर की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर ड्राइवर की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, डीसीएम ट्रक पटना से बक्सर जा रहा  था जिसमें माल लदा हुआ था. क्षतिग्रस्त ट्रक को सड़क किनारे से हटाने के बाद यातायात सामान्य हो गया.

दूसरी घटना आरा-बक्सर फोरलेन रोड पर नवाडेरा गांव के पास हुई. दो ट्रेलरों की भीषण टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.दुर्घटना के बाद  अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया.जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार दिया. डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत खतरे से बाहर है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने तेज गति से आगे चल रहे ट्रेलर को टक्कर मार दी.जिससे केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.बस्ती निवासी चालक सतीश ने बताया कि घने कोहरे के कारण वह धीरे गाड़ी चला रहा था. तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रेलर ने उसे पीछे से टक्कर मार दी.सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

तीसरी घटना पुराना भोजपुर के सिमरी रोड पर हुई जहां गिट्टी और धूल से लदा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया. यह ट्रेलर वाराणसी से मंझवारी जा रहा था. सूचना मिली थी कि पुराने भोजपुर-आशा पदरी रोड पर चौड़ीकरण का काम चल रहा है. जिसके लिए निर्माण सामग्री मंझवारी स्थित केंद्र में पहुंचाई जा रही थी.पोल फैक्ट्री के पास मोड़ पर चालक सड़क का सही अंदाजा नहीं लगा पाया.एक लेन की सड़क और भारी भार के कारण सड़क के किनारे की मिट्टी धंस गई.जिससे ट्रेलर असंतुलित होकर पलट गया. चालक और नाविक समय रहते कूद गए और सुरक्षित बच गए.सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत यातायात सामान्य कर दिया.

चौथी दुर्घटना चंदा गांव के पास टोल टैक्स से लगभग 200 मीटर दूर हुई. जहां दो ट्रेलर आपस में टकरा गए. इस दुर्घटना में पीछे से आ रही टक्कर में घायल हुए ट्रेलर के चालक और नाविक बाल-बाल बच गए. आज़मगढ़ निवासी चालक प्रेमचंद यादव ने बताया कि वे आरा से गोरखपुर बालू लादकर जा रहे थे. अचानक उनके आगे चल रहे ट्रेलर के सामने एक नीलगाय आ गई.जिसके कारण चालक को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा.घने कोहरे के कारण समय रहते स्थिति का अंदाजा नहीं लगाया जा सका और पीछे से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button