Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
politics

एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में हुआ चुनावी शंखनाद,गठबंधन नेताओं ने दिखायी एकजुटता

नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के धनसोई कॉलेज परिसर में एनडीए गठबंधन का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन व संचालन जदयू अध्यक्ष अशोक सिंह ने किया.पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि आज तक हम पार्टी एवं गठबंधन के नियमों का पालन करते हुए चल रहे है.जिसमें यहां की जनता ने काफी भरपूर सहयोग किया है.इस सम्मेलन को सफल बनाने में भी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान है.बिहार के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने बहुत काम किया है.

छात्रों,जनप्रतिनिधियों, किसानों, महिलाओं के लिए भी विशेष काम किया है.कुछ लोग कमजोर करने पर लगे है.उनके बहकावे में नहीं आना है.जब-जब चुनाव आते है कुछ लोग पर्दे के पीछे से कमजोर करते है.इनके बहकावे में भी नहीं आना है.

जन सुराज बहरूपिया

सम्मेलन में भाग लेते एनडीए कार्यकर्ता

निबंधन व उत्पाद विभाग मंत्री रत्नेश सदा ने कहा पहले का बिहार रोता हुआ बिहार था.सड़क,पुल,अस्पताल सब बदहाल था.जब से नीतीश कुमार ने कुर्सी संभाला तब से अम्बेडकर,लोहिया,जेपी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए काफी प्रयास किया है.एससी, एसटी की महिला को आगे बढ़ाने में राजनीतिक सत्ता में आगे आने का मौका दिया.अल्पसंख्यक समुदाय को आगे बढ़ाने के लिए तालीमी मरकज के तहत शिक्षकों की बहाली कर उन्हें भी आगे बढ़ाने का काम किया है.आने वाले समय में पुराने चूक को क्षमा कर आने वाले प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत करायेंगे.विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि वह लोग दीमक है.वोट काटने पर लगे हुए है.उनके बहकावे में नहीं आने देना है. डेंगू मच्छर की संज्ञा देते हुए कहा कि यह बिहार को लूटने आया है.आज बिहार में कई उद्योग धंधे लग रहे है.

जन सुराज पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि यह बहरूपिया है.यह जिसके साथ रहा उसका नुकसान किया.झूठा वादा कर लोगों को झांसे में डाल रहा है.पूर्व राज्य सभा सांसद कहकसा परवीन ने कहा भेदभाव को भूलकर अपनी एकता को बरकरार रखें.टूटे हुए बिहार को जोड़ने में नीतीश कुमार ने महत्वपूर्ण काम किया है.पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बिहार का काफी विकास किया है.जो खुद चोर है वह वोट चोरी की बात कह रहे है.बिहार की जनता अब ठगने वाली नहीं है.

पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा इस बार हमारे नेतृत्व को सावधान रहने की जरूरत है.पिछली गलती को नहीं दोहरायेंगे.2005 से पहले की सरकार ने किसी को आरक्षण नहीं दिया.नीतीश की सरकार ने सबको मौका दिया. 

राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने कहा की हम एक मुट्ठी की तरह है.इस गठबंधन में पांचो पार्टियां एक साथ है.आज इसकी बयार बह रही है.विपक्ष के दिये में कोई तेल नहीं है.जलने से पहले ही बुझ जाएगा.बिहार गौरवशाली प्रदेश रहा है.इसकी गाथा समृद्धशाली रहा है.बिहार के बदौलत भारत को विश्व गुरु कहा जाता है.पति पत्नी के शासनकाल में यहां अपराध का तांडव था.दूसरे राज्य में बिहार को काफी अपमानित होना पड़ा.उसी गौरव को वापस लाना है.कांग्रेस पर प्रहार कर कहा कि एक राजकुमार जननायक कहलाना पसंद कर रहे है.जबकी जननायक कर्पूरी ठाकुर को हमने भारत रत्न से सम्मानित करने का काम किया.कर्पूरी जी का टाइटल छीनना हमारे जननायक का अपमान है.सरकार ने गरीबों के दुःख को देखते हुए 125 यूनिट बिजली फ्री कर दिया है.उनके पास कोई मुद्दा नहीं है.राजद पर तंज कर कहा कि नौंवी फेल को ताज देना चाहते है.उनसे सावधान रहें.

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा की केंद्र व राज्य की सरकार ने गांव-गांव तक विकास की लकीर खींचा है.जिनके घर में गैस का कनेक्शन नहीं था.उज्ज्वला योजना से घर-घर में गैस है.यह महिलाओं के लिए सम्मान है.सड़क व बिजली का काफी विस्तार हुआ है.

सांसद लवली आनंद ने कहा वह बिहार सुरक्षित नहीं था.आज बिहार प्रगति पर है.केंद्र सरकार ने बिहार के विकास में काफी सहयोग किया है.दो राजकुमार पपू एवं गपु लोगों को गुमराह कर रहे है.इनसे सजग होकर घर-घर लोगों को जागरूक करें.जहां एनडीए की सरकार है वहां लोग वोट चोरी की बात कर रहे है.लोगों में भ्रम फैला रहे है.धन्यवाद ज्ञापन संजय पटेल ने किया.इस मौके पर जदयू अध्यक्ष फुटूचंद सिंह,केशनाथ राम,जयप्रकाश पटेल, दीनदयाल कुशवाहा, रविकांत सिंह,विमलेंद्र बबलू ,विजय कुशवाहा, आरएलएम दयाशंकर सिंह,मनोज कुशवाहा, लोजपा से संजय पासवान के अलावा अन्य दलों के नेता मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button