भखवा गांव में जमीन के विवाद में गोली मारकर एक व्यक्ति की हुई हत्या, चार घायल


नेशनल आवाज़/ बक्सर :- जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र के भखवा गांव में बरसों पुराने जमीन के विवाद में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिसकी पहचान संजय चौबे के रूप में की गई है.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भखवा गांव निवासी काशीनाथ चौबे, कन्हैया चौबे एवं गणेश चौबे के बीच विगत कई सालों से 6 एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. वर्ष 1991 में इसी जमीन के विवाद में कन्हैया चौबे और गणेश चौबे ने काशीनाथ चौबे की हत्या कर दी थी.
जिस मामले में सभी आरोपी जेल गए थे. जिन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. कुछ ही दिन पहले सभी आरोपी हाई कोर्ट से जमानत पर रिहा होकर गांव लौटे थे. यह घटना तब हुई जब दूसरे पक्ष के लोग कोर्ट से डिग्री मिलने के बाद अपनी जमीन पर जुताई करने के लिए पहुंचा था. तभी पूर्व हत्या के आरोपी कन्हैया चौबे एवं गणेश चौबे अपने कई समर्थकों के साथ पहुंचकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिससे गोली लगते ही संजय चौबे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.इस घटना का विरोध कर रहे अन्य लोगों को भी लाठी डंडों से पीट कर घायल कर दिया गया.जिस हमले में धनंजय चौबे पिता शिव शंकर चौबे, मोहन चौबे पिता भोलानाथ चौबे एवं अमरजीत कुमार पिता जगन नारायण चौबे गंभीर रूप से घायल है.
इन सभी घायलों को सदर अस्पताल बक्सर में भर्ती कराया गया है. जहां इनका इलाज चल रहा है. इस घटना से आहत मृतक के भाई धनंजय चौबे ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि घटना से पहले कई बार पुलिस को फोन किया गया.लेकिन कोई नहीं आया. अगर समय पर पुलिस पहुंचती तो घटना नहीं होती. इस मामले में पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.इस मामले में किसी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने घायलों का बयान दर्ज किया.भरोसा दिलाया कि हर संभव कानूनी कार्रवाई की जाएगी.इन्होंने बताया कि शीघ्र ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. किसी भी हाल में आरोपियों को नहीं छोड़ा जाएगा. गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है.






