लाखों रुपये गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार,दूसरे की तलाश जारी



नेशनल आवाज़/बक्सर :- नगर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के में पुलिस ने परसिया रेलवे लाइन के पास से लाखों रुपये गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेंज दिया है.इस धंधे में शामिल मुख्य तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया.जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी।. उसी दौरान सूचना मिली कि परसिया रेलवे लाइन के समीप कुछ संदिग्ध लोग जुटे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.पुलिस टीम ने एक आटो संदिग्ध रुप में आते देख रुकवाया.
पुलिस ने ऑटो की तलाशी ली तो उसमें छुपाकर रखा गया करीब 24 किलो 780 ग्राम गांजा बरामद किया गया.जिसकी कागजी कार्रवाई कर जप्त कर लिया गया. पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार ऑटो चालक दलसागर निवासी सुनील कुमार है.मुख्य आरोपी पुलिस को देख अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया.थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार गांजा तस्कर के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बरामद गांजा का बाजार मूल्य लाखों रुपये है.