दीवार में दबकर एक महिला की हुई मौत, दो की हालत गंभीर


नेशनल आवाज़/बक्सर : चौसा प्रखंड अंतर्गत राजपुर थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव में अर्ध पक्का दीवार में दबकर एक 35 वर्षीय महिला अनिता देवी की मौत हो गयी.दो अन्य महिला घायल हो गयी.जिसकी पहचान गांव के ही 20 वर्षीय युवती संतोषी कुमारी एवं 44 वर्षीय महिला राजकुमारी देवी के रूप में की गई है. इन दोनों का ईलाज चल रहा है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह सभी दोपहर बाद अपने दरवाजे पर ही घर से बाहर निकलकर आपस में बात कर रही थी.
तभी अचानक पुराना अर्ध पक्का दीवार अचानक गिर पड़ा. जिसमें यह तीनों दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई.मुहल्ले में अफरा तफरी मच गया.पास पड़ोस के लोगों ने देखते ही घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया.कुछ ही समय में ग्रामीणों के सहयोग से इन सभी को मलवे के ढेर से बाहर निकाला गया .अचेता अवस्था में ही चौसा सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद नंदजी रजक की पत्नी अनीता देवी को मृत घोषित कर दिया.
इस घटना में गंभीर रूप से घायल मदन रजक की पुत्री संतोषी कुमारी को बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना से आहत परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया है.बीडीसी जगदंबा वैद्य ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार को ढांढ़स देते हुए सरकार से उचित मुआवजा की मांग किया है. गांव के ग्रामीणों ने बताया कि होने वाले चुनाव से एक दिन पहले इस घटना ने पूरे गांव को भी मर्माहत कर दिया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया है.






