इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए शुरू हुआ ऑनलाइन आवेदन जाने कब तक है आखिरी तिथि ?






नेशनल आवाज़ :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा सत्र 2025 —27 में 12वीं क्लास में दाखिले को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है.आज से इंटर में नामांकन के लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.विदित हो कि बिहार में 17 लाख 50 हजार छात्र छात्राओं का दाखिला होगा. जिसको लेकर ऑनलाइन आवेदन छात्रों को देना होगा.
वेबसाइट पर दी गई जानकारी

मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र छात्राएं 3 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्र-छात्राओं को संबंधित स्कूल मिलेगा. जहां उन्हें नामांकन करवाना होगा.इसकी जानकारी वेबसाइट पर दे दी गई है.बिहार में अब डिग्री कॉलेज में इंटर की पढ़ाई की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है.इसलिए किसी भी कॉलेज का चयन छात्र नहीं करेंगे उनका विकल्प उपलब्ध है. उसका ही चयन छात्र करेंगे .स्कूलों को छात्र सावधानी पूर्वक सोच समझकर चयन करें.जिससे कि उन्हें दाखिला लेने में आसानी होगी.