बीएचयू के स्कूलों में नामांकन के लिए शुरू हुआ ऑनलाइन आवेदन 20 मार्च तक आवेदन करने का मिलेगा मौका
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/02/12-1-636x470.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/school-admission1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-16-at-8.40.22-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/mukhiya-jaglal-chaudhari.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-10-at-5.54.32-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/11/pankaj-bhaiya1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/ram-aavatar-ram.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/virendr-sahu-26.jpg)
नेशनल आवाज़ :- देश के अंदर शिक्षा व्यवस्था में बेहतर पठन-पाठन की प्रक्रिया बीएचयू द्वारा कराया जाता है.प्रत्येक वर्ष इसमें चुनिंदा छात्रों को बेहतर शिक्षा दी जाती है.इस बार भी बीएचयू के द्वारा संचालित विद्यालयों में नर्सरी, एलकेजी से लेकर 11वीं में दाखिले के लिए मंगलवार 20 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
अभिभावकों एवं अभ्यर्थियों के पास एक महीने तक आवेदन का मौका है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च है. वही 21 से 27 मार्च तक आवेदन में संशोधन भी आवेदक कर सकेंगे. काशी हिंदू विश्वविद्यालय से संचालित केंद्रीय हिंदू बॉयज स्कूल कामाख्या, सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल कामाख्या में सत्र 2024 -25 में कक्षा 6, 9 एवं 11वीं में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा.
वही सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल में बाल वाटिका तो एलजी राजीव गांधी दक्षिणी परिसर कामख्या, मिर्जापुर स्थित सेंट्रल हिंदू स्कूल में बाल युवा वाटिका तीन ,नर्सरी और श्री रणवीर संस्कृत विद्यालय में कक्षा एक में प्रवेश के लिए भी आवेदक प्रवेश पोर्टल www.bhuonline.in के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं.आवेदन में हुई गड़बड़ी की सुधार आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 21 मार्च से 27 मार्च तक किया जा सकेगा.