पंचरत्ना ने साउथ एशिया कॉम्बैट कुश्ती में दूसरी बार जीता गोल्ड,देश को किया गौरवान्वित


नेशनल आवाज़ /बक्सर :- राजपुर प्रखंड के तियरा गांव की रहने वाली पंचरत्न कुमारी ने नेपाल में आयोजित साउथ एशिया कॉम्बैट कुश्ती में दूसरी बार गोल्ड जीतकर देश का नाम रौशन किया है. इस खेल में आठ देशों ने भाग लिया. जिसमें पंचरत्न कुमारी ने 75 किलो भार गोल्ड मेडल प्राप्त किया है.कुश्ती प्रतियोगिता में यह दूसरी बार गोल्ड मेडल प्राप्त किया है. इससे पहले भी वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल विजेता रही है.
इस बार विगत दिनों आयोजित नेपाल के लुम्बिनी में हुए खेल में श्रीलंका, पाकिस्तान, भूटान, नेपाल सहित कई अन्य देशों प्रतिभागी खिलाड़ियों ने भाग लिया था.जिसमें पंचरत्न कुमारी ने हिस्सा लिया.जिसने अपने दांव पेंच का बेहतर प्रदर्शन कर अन्य खिलाड़ियों को पराजित कर यह गोल्ड मेडल प्राप्त किया है.जिन्हें नेपाल के लुंबिनी में खेल मंत्री संतोष पांडेय ने गोल्ड मेडल से सम्मानित किया.
उनकी सफलता से कॉम्बैट कुश्ती बिहार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ रमेश कुमार सिंह, महासचिव अरुण कुमार सिंह, राजपुर के समाजसेवी बंशनारायण राम, संजय राम, पूर्व मुखिया मकरध्वज सिंह के अलावा अन्य लोगों ने इन्हें बधाई दी है.इनलोगो ने बताया की यह क्षेत्र के बेटियों के लिए रॉल माडल है. इनसे सीख लेकर अन्य महिला खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने की जरूरत है.तियरा गांव निवासी इनके पिता राधेश्याम प्रसाद व माता सरस्वती बौद्ध ने भी खुशी जाहिर करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है.
विदित हो की पंचरत्न अभी खेल जगत में परचम लहराते हुए नालंदा जिला में महिला सिपाही बल में कार्यरत है, जो समय-समय पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले खेलों में हिस्सा लेती है. इससे पहले भी वह कई देशों में अपने खेल के माध्यम से देश का नाम गौरवान्वित किया है. इस बार भी इसने सफलता हासिल कर जिले सहित देश का नाम रोशन किया है.






