


नेशनल आवाज़/बक्सर :- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा-बक्सर मार्ग पर ब्रह्मचौरा के पास गुरुवार की देर शाम एक टेंपो अचानक गहरी खाई में पलट गयी. जिस पर सवार पांच यात्री घायल हो गए.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार टेंपो चालक चौसा यादव मोड़ से यात्रियों को लेकर बक्सर जा रहा था.
गंगा पंप कैनाल के नजदीक पहुंचने से पूर्व ही अचानक रोड पर बकरी आ गयी.जिसे बचाने का प्रयास किया.तभी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और ऑटो खाई में जा पलटा. जिसमें सवार महिला समेत पांच लोग घायल हो गए.जिनमें तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया.रोड पर अफरा तफरी मच गया. स्थानीय ग्रामीणों ने 112 पर सूचना दी और घायलों को चौसा सीएचसी पहुंचाया.जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों में राजपुर थाना के सोनपा निवासी सिराज सिद्दीकी की पुत्री शबनम खातून (20 वर्ष ), मोहम्मद मंजूर सिद्दीकी की पत्नी रुकसाना बीबी (40 वर्ष )सिकरौल निवासी मजदूर सुनील (30 वर्ष ) शामिल हैं.