राजपुर में पांच किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता में पवन राजभर रहे अव्वल

नेशनल आवाज़ /बक्सर :- राजपुर प्रखंड के देवढ़िया पंचायत अंतर्गत गजरही गांव में पांच किलोमीटर लंबी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता संजय उपाध्याय एवं धनंजय मिश्र एवं संचालन आशुतोष मिश्र ने की.कार्यक्रम के आरंभ में स्मृति शेष शिक्षक उदय नारायण मिश्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया. इसके बाद विभिन्न गांव से पहुंचे लगभग दो दर्जन से अधिक छात्रों के बीच पांच किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिता हुई. यह दौड़ गजरही पुल से जमौली पुल तक दौड़ हुआ.जिसमें उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला के अवकल गांव निवासी पवन राजभर ने सभी छात्रों को पीछे छोड़ते हुए महज 15 मिनट में यह सफर तय कर प्रथम स्थान हासिल किया.

दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश के देवल निवासी हिमांशु कुमार एवं तृतीय स्थान पलिया गांव निवासी अविनाश कुमार ने हासिल किया. जिन्हें अतिथियों ने ट्रॉफी देकर सम्मानित कर इनके हौसले का अफजाई किया.दिवंगत शिक्षक के व्यक्तित्व एवं आदर्श पर चर्चा करते हुए शिक्षकों ने कहा कि यह अपने सेवा काल में बच्चों को पढ़ाई के साथ समाज में अच्छा आदर्श पैदा करने का सिख दिया. जिनके पद चिन्हो पर चलकर छात्रों को जागरूक किया जा रहा है.
आशा पर्यावरण सुरक्षा के राज्य संयोजक शिक्षक विपिन कुमार ने शिक्षकों व छात्रों को पौधा भेंट कर पर्यावरण के प्रति सजग करते हुए कहा कि बदलते मौसम एवं जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए हम सभी को पौधारोपण करना होगा. साथ ही बच्चों को भी इसके लिए जागरूक होना होगा. इस मौके पर मुखिया अनिल सिंह, पूर्व मुखिया शैलेंद्र उर्फ बबलू सिंह,संजय सिंह,सरपंच प्रतिनिधि शंभूनाथ मिश्र, शिक्षक टोडरमल प्रसाद, शमशाद खान, राकेश तिवारी, कृष्णानंद मिश्र, अम्बुज चौबे,शौलत महमूद खान के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.






