होली गीत पर झूमे लोग,जमकर उड़े रंग गुलाल पूर्व मंत्री संतोष निराला ने कार्यकर्ताओं संग खेली होली





नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के धनसोई स्थित हरिनारायण साह भुवनेश्वर महाविद्यालय में जदयू के तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विवेक प्रजापति व संचालन शांतिदास पाठक ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. सभी कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र से सम्मानित कर गुलाल लगाकर होली का आगाज किया.

ब्यास निरंजन ने आगत अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत गाकर अभिनंदन किया.संतोष कुमार निराला ने कहा कि यह पर्व हम सभी को आपस में मिलकर रहने का संदेश देता है.सभी पुरानी बातों को भूलकर एक साथ होली मनाये.आपसी भाईचारे के संदेश को मजबूत करें. होली महोत्सव को रंगीन बनाने के लिए कलाकारों ने होली गीतों से समां बांध दिया. गोरिया करके सिंगार.. बाबा हरिहरनाथ सोनपुर में रंग लूटे.. सहित कई अन्य भक्ति एवं श्रृंगारिक गीतों से साराबोर कर सबको झूमने पर विवश कर दिया.

अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विवेक प्रजापति ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि होली का पर्व हम सभी को एकता के डोरी में बांधकर रखने का संदेश देता है. देश में विविध भाषा एवं उत्सव के बीच यह पर्व एक नया उमंग लाता है.क्षेत्र के सभी समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों से अपील करते हुए कहा कि देश एवं समाज को बेहतर बनाने के लिए बच्चों को शिक्षा जरूर दें. इसके लिए हम कृत संकल्पित रहेंगे.इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष फुटुचन्द सिंह,चंदन कुशवाहा,विमलेंद्र पांडेय,केशनाथ राम,ऋषिदेव राय,उमाकांत साह, योगेंद्र राम,सुमेर राम,पिंटू ,कामेश्वर चौहान,महेंद्र चौधरी,मनोज कुशवाहा,अमित कुशवाहा,रविकांत सिंह,मनोज प्रजापति,जयप्रकाश पटेल के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.