Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
previous arrow
next arrow
Government

ऐ मेरे वतन के लोगों गीत पर भावुक हुए लोग हिन्दू मुस्लिम एकता की दिखी झलक

नेशनल आवाज़ /बक्सर :- राजपुर प्रखंड के खीरी प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में  मुखिया इनरावती देवी एवं प्रतिनिधि वीरेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में पंचायत स्तरीय स्कूल के बच्चों के बीच नृत्य संगीत एवं भाषण प्रतियोगिता कराया गया.जिसमें क्षेत्र सभी प्राथमिक, मध्य एवं उच्च माध्यमिक स्कूल के प्रतिभागी छात्रों ने भाग लिया.छात्रा प्रगति कुमारी ने ऐ मेरे वतन के लोगों गीत गाकर सबको भाव विभोर कर दिया.पुरा माहौल देशभक्ति मय हो गया.विभिन्न स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया.

देशभक्ति के जज्बे से ओतप्रोत इन बच्चों ने शहीदों के कारनामों की कुछ झांकी भी प्रस्तुत की. जिसे देख लोग आनंदित हुए. कन्या मध्य विद्यालय भगवानपुर की छात्राओं ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर नुक्कड़ एकांकी प्रस्तुत कर समाज में फैल रही बुराईयों पर करारा प्रहार किया. जिसमें विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उषा मिश्र के नेतृत्व में छात्रा प्रतिमा, प्रिया सहित अन्य छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया.कोनौली मध्य विद्यालय की छात्रा जागृति, अनुष्का, साधना, दीक्षा, सोनी एवं छात्राओं के समूह ने ‘झांसी की रानी’ देशभक्ति एकांकी की प्रस्तुती कर यह दिखाया कि आज भी भारतीय समाज की महिलाएं समाज की व्यवस्था को बदलने के लिए आगे बढ़ रही है.

बच्चों के साथ कठजा स्कूल के प्रधानाध्यापक

जिसमें विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रियंका सिंह ने छात्रों को प्रोत्साहित किया.जिन्हें सम्मानित किया गया. प्लस टू विद्यालय खीरी की छात्रा रिया कुमारी ने समाज में शिक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए ‘छोड़ दीह दारू पीअल…..आधी रोटी कम खईह बेटी बेटा पढ़ईह…. गीत गाकर समाज को एक नया संदेश दिया. इस मौके पर प्रधान शिक्षक धनंजय मिश्रा,मोहम्मद सौलत,साइस्ता परवीन,सरपंच योगेंद्र चौहान, उप मुखिया अमोद त्रिगुण,मनोज यादव, मंजूर अंसारी, नीलेश गुप्ता पंचायत के विभिन्न गांव से पहुंचे समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों ने सभी प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहित किया.

 कार्यक्रम में भाग लेते स्कूली बच्चे 

सबसे बड़ी बात है कि इस कार्यक्रम में देशभक्ति का मिसाल रहा. जहां हिंदू और मुस्लिम की एकता भी देखी गई. जिसमें जामिया रहमानिया मदरसा विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर इस देशभक्ति के पर्व को देशभक्त मय बनाया. मंगराव में सम्राट अशोक बुद्ध विहार परिसर में बौद्ध आचार्य ज्योति सिंह पूर्व मुखिया मकरध्वज सिंह ने झंडातोलन किया.

कार्यक्रम प्रस्तुत करती स्कूली छात्रा

वक्ताओं ने भारतीय संविधान के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए भारतीय संविधान को लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ बताया. गौतम बुद्ध जैसे महामानव को दुनिया का पहला व्यक्ति बताया. जिनके समय में शांति के साथ पहला गणराज्य स्थापित करने का काम किया. इस मौके पर राधेश्याम सिंह , मिथिलेश सिंह, राजेश सिंह , बालगुली राम,हासिम अंसारी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कठजा पर प्रधानाध्यापक सुदामा राम ने झंडातोलन कर बच्चों को संविधान के अधिकार एवं कर्तव्य से कराते हुए कहा कि जिस संविधान के रास्ते पर देश के तमाम लोग चलते हैं.इसकी रक्षा एवं उसका पालन करना हम सबका कर्तव्य है.विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका ब्यूटी कुमारी ने किया. जिसमें विद्यालय की छात्रा हैप्पी कुमारी, रुबी कुमारी,सोनम कुमारी, स्नेहा कुमारी के अलावा अन्य छात्र-छात्राओं का बहुत ही अच्छा प्रदर्शन रहा. इस मौके पर शिक्षक शैलेंद्र कुमार यादव, कुमारी प्रीति के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button