12 अक्टूबर को होगा फ़ोटो वीडियो एक्सपो,फोटोग्राफर एसोसिएशन ने किया पोस्टर प्रमोशन



नेशनल आवाज़/बक्सर :- बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के बैनर तले राजधानी पटना के ज्ञान भवन में आगामी 12, 13 एवं 14 अक्टूबर को फोटो-वीडियो एक्सपो का भव्य आयोजन होने जा रहा है.इस आयोजन में राज्यभर के फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर शामिल होंगे.
इसी क्रम में रविवार को पोस्टर प्रमोशन कार्यक्रम का आयोजन शहर के नालबंद टोली स्थित यूनिक मिक्सिंग लैब में किया गया. इसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार, उपाध्यक्ष सचिन चंदन शर्मा, महासचिव राकेश कुमार श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी आलोक कुमार, कोषाध्यक्ष अमृत सरोज दुर्गेश मौजूद रहे. इस अवसर पर फोटोग्राफर एसोसिएशन के जोनल सेक्रेटरी रोहित खत्री, भोजपुर फोटोग्राफर संघ के अध्यक्ष विक्की ओझा, आरा मीडिया प्रभारी अमित मिश्रा, उपाध्यक्ष पंकज जी, चंदन कुमार और कमलेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे.
वहीं बक्सर जिले से प्रमोद, रितेश, आदर्श कुमार श्रीवास्तव, मंटू, राहुल, श्रीकांत, लालजी, जितेंद्र, अंशु, दीपक, आदित्य समेत बड़ी संख्या में फोटोग्राफर शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया. यह एक्सपो बिहार के फोटोग्राफरों के लिए नई तकनीक, उपकरण और ट्रेंड्स को जानने-समझने का एक बड़ा मंच साबित होगा.