बेटे ने रिस्ते को किया शर्मसार पिता से हुए विवाद में निकाल दी पिस्तौल







नेशनल आवाज़/बक्सर :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव में एक बेटे ने अपने ही पिता को जान से मारने की नीयत से पिस्तौल तान कर रिस्ते को शर्मसार कर दिया है.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महदह गांव निवासी सरोज सिंह और उनके पुत्र रौशन कुमार के बीच किसी घरेलू मामले को लेकर कहासुनी हो गयी.बात ही बात में विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर रौशन ने अपने पास रखी अवैध देशी पिस्तौल निकाल ली और पिता को जान से मारने की धमकी देने लगा.
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस की टीम ने पहुंच कर आरोपी युवक रौशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्तौल बरामद की गयी.थानाध्यक्ष शम्भू भगत ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी पारिवारिक विवाद का प्रतीत होता है.
अवैध हथियार रखने और उसके इस्तेमाल की नीयत से संबंधित प्रावधानों के तहत रौशन कुमार के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है. बरामद पिस्तौल को जांच के लिए भेजा जा रहा है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की गहराई से छानबीन में जुटी है. ग्रामीणों का कहना है कि पिता-पुत्र के बीच पहले भी छोटे-छोटे विवाद होते रहे हैं. हथियार निकाल लेने की घटना ने सभी को हैरान कर दिया है.इस घटना के बाद गांव में दहशत और चर्चा का माहौल है.