गुलाबी ठंड ने दी दस्तक,जानिए मौसम विभाग का अलर्ट…



नेशनल आवाज़ :- बिहार में अब मौसम का मिजाज स्थिर हो गया है. राज्य के किसी भी जिले में फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने साफ संकेत दिए हैं कि अगले चार से पांच दिनों तक आसमान पूरी तरह साफ रहेगा और दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. पटना का अधिकतम तापमान बीते 24 घंटे में 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है.विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में अधिकतर जिलों का दिन का तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा जबकि रात का तापमान 22 से 24 डिग्री के आसपास रहेगा. सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंडक महसूस होगी, जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा.
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव क्षेत्र अब कमजोर पड़ चुका है. इसके कारण नमी वाली हवाओं का प्रवाह रुक गया है और आर्द्रता में कमी आई है.दक्षिण-पश्चिमी मानसून अब धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है, जिसके चलते आसमान साफ है और धूप तेज महसूस की जा रही है. हवा का रुख फिलहाल उत्तर-पश्चिमी दिशा में है, जिससे राज्य के अधिकांश हिस्सों में गर्माहट बनी हुई है.
15 अक्टूबर तक बिहार से मानसून की पूरी तरह वापसी हो जाएगी. राज्य के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में कमजोर मानसून की स्थिति बनी हुई है, लेकिन कोई सक्रिय सिस्टम मौजूद नहीं है. मानसून की विदाई के बाद बारिश की संभावना बेहद कम रहेगी और धीरे-धीरे तापमान में गिरावट शुरू होगी, जिससे सर्दी का असर दिखने लगेगा.
सुबह के समय हल्की धुंध और ठंडी हवा का एहसास हो रहा है.मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार सर्दी का आगमन सामान्य समय से थोड़ा पहले हो सकता है.सितंबर के अंत और अक्टूबर के पहले सप्ताह में हुई हल्की बारिश के बाद अब तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आने की उम्मीद है. अक्टूबर के तीसरे सप्ताह से सुबह-शाम के तापमान में ठंडक और बढ़ सकती है.