ऊर्जा के साथ पौधारोपण करना जरूरी :ऊर्जा सचिव दिसंबर तक थर्मल पावर प्लांट के पहले इकाई को चालू करने का दिया निर्देश
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/08/Screenshot_20240824_083558_WhatsApp-780x470.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/school-admission1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-16-at-8.40.22-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/mukhiya-jaglal-chaudhari.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-10-at-5.54.32-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/11/pankaj-bhaiya1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/ram-aavatar-ram.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/virendr-sahu-26.jpg)
नेशनल आवाज/ बक्सर :- जिले के चौसा थर्मल पावर प्लांट के निरीक्षण के लिए पहुंचे राज्य ऊर्जा सचिव पंकज कुमार पाल ने कई विभाग के अधिकारियों से बात कर विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा किया. इससे पूर्व जिला अतिथि गृह परिसर में इन्होंने पौधा रोपण कर जल जीवन हरियाली अभियान को गति देने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि ऊर्जा के साथ पौधारोपण भी जरूरी है. धरती को बचाने एवं जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए मनरेगा योजना के तहत हर पंचायत में पौधारोपण किया जा रहा है. लोगों को इसका लाभ लेने की जरूरत है. इसके बाद 1320 मेगावाट विद्युत संयंत्र परियोजना की तैयारी को लेकर शुक्रवार को ग्रामीण विकास कार्य विभाग सह राज्य ऊर्जा सचिव पंकज कुमार पाल चौसा पहुंचे.
![](http://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240823-WA0151.jpg)
जहां निर्माणधीन विद्युत संयंत्र परियोजना स्थल के निर्माण कार्यो का जायजा लिया. उनके साथ पहुंचे सीईओ विकास शर्मा, डीएम अंशुल अग्रवाल को निर्माण सम्बन्धी कार्यो पर चर्चा करते हुए दिशा निर्देश दिया.ऊर्जा सचिव सबसे पहले कच्चे सामग्री कोयला के आपूर्ति के लिए बनाए गए वैकल्पिक तीसरी लाइन का जायजा लिया. इस सम्बन्ध मे एसटीपीएल सीईओ विकास शर्मा ने कोयला डंप व परियोजना स्थल तक पहुंचाए जाने के लिए सड़क मार्ग की जानकारी के साथ जरूरी पानी आपूर्ति की भी जानकारी दी. बताया गया कि ट्रेन से पहुंचे कोयला को यहां डंप किया जाएगा. फिर यहां से सड़क मार्ग से परियोजना स्थल तक कोयला पहुंचेगा.
जानकारी के बाद इस सम्बंध में उन्होंने दिशा-निर्देश दिए.इसके बाद वे परियोजना स्थल पहुंचे. उन्होंने बिजली उत्पादन सम्बन्धी बने कई तकनीकी मशीनों जैसे ब्वायलर, रोट्रेट आदि निर्मित व निर्माणधीन तकनीकों का बारीकी से जायजा लिया. उन्हें तकनीकी विभाग के इंजीनियरों ने बिजली उत्पादन व कच्चे सामग्री के अलावा पानी आपूर्ति आदि के विषय मे जानकारी दी. एसजेवीएन कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक किया.जहां निर्माण कार्य पर चर्चा की वही, कार्यो को जल्द से जल्द निपटा आगामी दिसम्बर माह में पहली इकाई को चालू करने का निर्देश दिया.इस मौके पर डीएम अंशुल अग्रवाल,अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार व बिजली घर के कई छोटे बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे.