Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
crime

हथियार एवं शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,देशी कारबाइन एवं शराब बरामद

नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस काफी सख्त है.एसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी लगातार विभिन्न जगहों पर जांच एवं छापेमारी कर रहे हैं. कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटका ढकाइच गांव से अवैध हथियार और शराब तस्कर को 9.72 लीटर शराब के अलावा ऑटोमेटिक कारबाइन हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.जिसके पास से एक मैगजीन, एक जिन्दा कारतूस भी है.इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और एक्साइज एक्ट के तहत कार्यवाई की जा रही है.

एसपी मनीष कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया की गुप्त सूचना मिली कि छोटका ढाकाइच के अनंत प्रधान के पुत्र विकास प्रधान एवं रामबाबू प्रधान द्वारा अवैध शराब का कारोबार किया जाता है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक, द्वारा सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरांव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.गठित टीम सूचना का सत्यापन एवं त्वरित करते हुए ग्राम चौकीया के सामने एनएच 922 पर अवस्थित विकास ढाबा पर छापेमारी किया गया.

जहां से एक व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास किया. जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़कर नाम पता पूछा गया तो पकड़े गए व्यक्ति के द्वारा अपना नाम रामबाबू प्रधान बताया एवं उसने अपने आप को विकास ढाबा का संचालक बताया.पूछ-ताछ में भागने का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया.विकास ढाबा की तलाशी लिया गया तो ढाबा के फ्रीज में अन्य पेय पदार्थों के साथ 8 पीएम के 06 पीस-1.08 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया. इस संबंध में पकड़े गए व्यक्ति से पूछा गया तो उसने बताया की वह विकास प्रधान के साथ इस ढाबा के माध्यम से अवैध शराब एवं हथियार खरीद-ब्रिकी करते है.

इसका स्टॉक अपने घर पर रखते है.रामबाबू प्रधान को गिरफ्तार किया गया एवं ग्राम छोटका ढकाईच स्थित इनके घर की तलाशी किया गया. तलाशी में इसके घर के आलमारी से 01 देशी ऑटोमेटिक कारबाइन मैगजीन सहित, 0.315 बोर का 01 जिन्दा कारतूस एवं 01 कार्टुन 08PM 48 पीस कुल 8.64 लीटर बरामद किया गया. विकास प्रधान भागने में सफल रहा एवं उनकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है. इस संबंध में कृष्णा ब्रम्ह थाना में 317/24 धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 30ए बिहार मद्यनिषेध दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

छापेमारी के दौरान टीम में शामील पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरांव अफाक अख्तर अंसारी, थानाध्यक्ष कृष्णाब्रह्म नीतीश कुमार, स०अ०नि० सुरेन्द्र कु० सिंह कृष्णाब्रह्म थाना के साथ सशस्त्र बल कृष्णाब्रह्म थाना शामिल रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button