ई रिक्शा लूट मामले के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,कई सामान बरामद



नेशनल आवाज़/बक्सर :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव के पास ई-रिक्शा चालक संतोष यादव उर्फ गुड्डू यादव पर हुए हमले और लूटपाट मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पीड़ित का ई-रिक्शा व मोबाइल भी बरामद किया है.गिरफ्तार आरोपियों में सिविल लाइन के फरहान पिता मो. सलीम , सिंडिकेट बक्सर के हिमांशु कुमार पिता स्व. अनिल साह ,नीतीश कुमार पिता दिनेश चौधरी गोलंबर औद्योगिक थाना, सलमान खान पिता फैयाज खान औद्योगिक थाना बड़की सरिमपुर, राहुल कुमार वर्मा पिता सुनील वर्मा औद्योगिक थाना बड़की सरिमपुर, प्रिंस कुमार जायसवाल और प्रेम कुमार जायसवाल औद्योगिक थाना निरंजनपुर, ददन कुमार यादव पिता राधेश्याम यादव औद्योगिक थाना मंझरिया तथा मो. रेहान पिता मो. राजू समसुद्दीन नगर थाना सोहनी पट्टी शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटे गए ई-रिक्शा और मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है.
इसकी जानकारी देते हुए एसपी शुभम आर्य ने बताया कि विगत सात अक्टूबर को मुफस्सिल थाना के कम्हरिया गांव के पास ई-रिक्शा चालक संतोष यादव बेहोशी की हालत में मिला था.उसके हाथ-पैर बंधे थे और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया था, जहां से हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया था. इसकी जानकारी पर एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई. अनुसंधान के आधार पर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया प्रारंभिक जांच में यह मामला लूटपाट से जुड़ा प्रतीत हो रहा है.सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है.