ट्रिपल हत्याकांड में दो अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार 19 नामजद 3 अज्ञात पर प्राथमिकी हुई दर्ज




नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में हुए ट्रिपल हत्याकांड में पीड़ित परिजन के तरफ से दिए लिखित आवेदन के बाद 19 नामजद एवं तीन अज्ञात के खिलाफ थाना कांड संख्या 180/25 दर्ज किया गया है.जिस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अहियापुर निवासी ओमप्रकाश सिंह एवं करण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
विदित हो कि शनिवार की अहले सुबह अहियापुर गांव में गिट्टी बालू गिराने के विवाद को लेकर की गई ताबड़तोड़ दर्जनों राउंड फायरिंग से पूरा इलाका दहल गया था. जिसमें अहियापुर गांव के ही तीन लोगों की मौत हो गई थी. जिस कांड में अभी भी दो लोग जिंदगी एवं मौत से जूझ रहे हैं. परिजनों ने बताया कि इस गोलीकांड में 40 वर्षीय पूजन सिंह पिता ललन सिंह एवं 35 वर्षीय मंटू सिंह पिता दयाशंकर सिंह का इलाज वाराणसी में चल रहा है.
जिनकी हालत चिंताजनक है. मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार एक व्यक्ति के पैर में काफी गहरा जख्म होने से एक पैर गंवाना पड़ सकता है.इस कांड के बाद अभी भी लोगों में भय एवं दहशत का माहौल कायम है. दरवाजे पर वीरानगी छाई हुई है. मृतक के पत्नी एवं बच्चों का रोते-रोते काफी बुरा हाल है. कांड के बाद रिश्तेदार एवं जनप्रतिनिधियों का आना-जाना लगा हुआ है. जिनके पहुंचते ही चीख पुकार से पूरा माहौल उदासीन हो जा रहा है.इस घटना की जांच के लिए गठित टीम इसकी गहन जांच पड़ताल कर रही है. इस संबंध में एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा के लिए तीन शिफ्ट में पुलिस पदाधिकारी लगाए गए हैं.जिस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है.अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही अन्य लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.