15 लीटर शराब पुलिस ने किया बरामद अज्ञात तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोला बाजार से एक खंडहरनुमा घर से पुलिस ने विभिन्न ब्रांडों के 15 लीटर शराब को बरामद किया है. इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार होली महापर्व को लेकर एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर काफी सख्ती बढ़ाई गयी है.
इधर तस्करों की भी सक्रियता बढ़ गयी है. गोला बाजार के नजदीक महिला थाना के पास एक खंडहरनुमा घर में कई पेटी में बंद देशी एवं विदेशी शराब को झाड़ीनुमा जगह पर छुपा कर रखा गया था. तभी पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार बाद पुलिस अवर निरीक्षक जयप्रकाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के जवान वहां पहुंचकर गहन जांच पड़ताल शुरू कर दिया. जहां झाड़ीनुमा जगह से कई पेटी में बंद विभिन्न ब्रांडों के शराब को बरामद किया गया. जिसे प्रत्यक्ष गवाहों के गवाही के बाद इसे जप्त किया गया. जिसको लेकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. साथ ही शराब तस्करों की पहचान के लिए पुलिस गुप्त तरीके से जांच पड़ताल कर रही है.