दिन दहाड़े सेवानिवृत सेना के जवान से 50 हजार रुपये ले भागे उचक्के जांच में लगी पुलिस
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ़ बड़ौदा के समीप राशि की निकासी कर घर जा रहे एक सेवानिवृत्ति सेना के जवान से दिन दहाड़े उच्चको ने रुपयो से भरा बैग छीन कर ले भागे. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लखन सिंह राजगढ़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 50 हजार रुपये निकालकर ऑटो में सवार होकर अपने घर जा रहे थे.वह जैसे ही बैंक ऑफ़ बड़ौदा के समय पहुंचे.
तभी पहले से बाइक सवार उचक्के रेकी कर रहे थे. इन उच्चको ने रूपयो का थैला झपट्टा मारकर छीन लिया और वह भाग निकले. बाइक सवार लखन सिंह जमीन पर गिर कर जख्मी हो गए. हो हल्ला करने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. जिन्हें इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस विभिन्न जगहों पर जांच पड़ताल शुरू कर दिया. थाना अध्यक्ष दिनेश मालाकार ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. आसपास के थाना को भी अलर्ट कर वाहन जांच के लिए लगाया गया है. पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.