Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Bihar Election 2025

राजपुर के 421 बूथों पर शांतिपूर्ण हुआ मतदान,पहली बार के मतदाताओं ने उत्साह के साथ किया वोट

नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर विधानसभा क्षेत्र से इस बार निर्दलीय सहित कुल 13 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया था. जिसके 421 बूथों पर देर शाम तक चले मतदान के बाद इन सभी उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया. इस बार युवा मतदाताओं में काफी उत्साह था. मतदान आरंभ होने के  कुछ समय बाद महिलाएं घर से निकली. दोपहर 3:00 बजे तक मतदान प्रतिशत 53.08 था.

वोट के लिए कतार में खड़ी महिलाएं 

युवको में दिखा उत्साह

 मतदान के लिए पहली बार मतदान करने वाले युवकों में उत्साह अधिक था.सभी अपने रोजगार को लेकर काफी चिंतित थे. पहली बार मतदान करने पहुंचे बारुपुर स्कूल के बूथ संख्या 233  पर पिंटू कुमार राय एवं रिंकू कुमार ने बताया कि वह पांचवी तक की पढ़ाई किया है. इस बार वह विकास एवं रोजगार के मुद्दे पर मतदान कर रहा है.रिंकू  पिछले कई वर्षों से चंडीगढ़ में रहकर काम करता है.उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय रामपुर के बूथ संख्या 401 एवं 402 पर युवा काफी उत्साहित थे. यहां पहली बार मतदान करने वाले युवक दिनेश सिंह, अरविंद कुमार, राहुल, छोटेलाल, धनंजय सिंह, नंदलाल सिंह, राकेश कुमार ,गोलू कुमार ,सतीश कुमार ने बताया कि स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र हैं.हम लोगों ने उत्साह के साथ पहली बार मतदान रोजगार और पढ़ाई को लेकर किया है.

सुरक्षा में खड़े सेना के जवान

युवतियों ने दिखाई वोट की ताकत

सबसे खास बात रहा की जिस तरह से चुनाव आयोग हर बार महिलाओं के मतदान प्रतिशत में गिरावट देख रही थी. इस बार युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की है.बूथ संख्या 291 पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमौली पर मतदान करने के लिए पहुंची वंदना कुमारी, स्मृति कुमारी ,नंदनी कुमारी, ममता कुमारी, सीतामुनि कुमारी काफी खुश नजर आयी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर के बूथ संख्या 330 पर निकिता कुमारी ने मतदान कर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमने डीएलएड तक की पढ़ाई की है.उम्मीद है कि सरकार हमें नौकरी देगी. इसी उम्मीद के साथ मतदान करने के लिए आए हैं. लोगों से अपील भी किया कि इस लोकतंत्र में सबको मत देना जरूरी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button