राजपुर के 421 बूथों पर शांतिपूर्ण हुआ मतदान,पहली बार के मतदाताओं ने उत्साह के साथ किया वोट

नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर विधानसभा क्षेत्र से इस बार निर्दलीय सहित कुल 13 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया था. जिसके 421 बूथों पर देर शाम तक चले मतदान के बाद इन सभी उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया. इस बार युवा मतदाताओं में काफी उत्साह था. मतदान आरंभ होने के कुछ समय बाद महिलाएं घर से निकली. दोपहर 3:00 बजे तक मतदान प्रतिशत 53.08 था.

युवको में दिखा उत्साह
मतदान के लिए पहली बार मतदान करने वाले युवकों में उत्साह अधिक था.सभी अपने रोजगार को लेकर काफी चिंतित थे. पहली बार मतदान करने पहुंचे बारुपुर स्कूल के बूथ संख्या 233 पर पिंटू कुमार राय एवं रिंकू कुमार ने बताया कि वह पांचवी तक की पढ़ाई किया है. इस बार वह विकास एवं रोजगार के मुद्दे पर मतदान कर रहा है.रिंकू पिछले कई वर्षों से चंडीगढ़ में रहकर काम करता है.उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय रामपुर के बूथ संख्या 401 एवं 402 पर युवा काफी उत्साहित थे. यहां पहली बार मतदान करने वाले युवक दिनेश सिंह, अरविंद कुमार, राहुल, छोटेलाल, धनंजय सिंह, नंदलाल सिंह, राकेश कुमार ,गोलू कुमार ,सतीश कुमार ने बताया कि स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र हैं.हम लोगों ने उत्साह के साथ पहली बार मतदान रोजगार और पढ़ाई को लेकर किया है.

युवतियों ने दिखाई वोट की ताकत
सबसे खास बात रहा की जिस तरह से चुनाव आयोग हर बार महिलाओं के मतदान प्रतिशत में गिरावट देख रही थी. इस बार युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की है.बूथ संख्या 291 पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमौली पर मतदान करने के लिए पहुंची वंदना कुमारी, स्मृति कुमारी ,नंदनी कुमारी, ममता कुमारी, सीतामुनि कुमारी काफी खुश नजर आयी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर के बूथ संख्या 330 पर निकिता कुमारी ने मतदान कर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमने डीएलएड तक की पढ़ाई की है.उम्मीद है कि सरकार हमें नौकरी देगी. इसी उम्मीद के साथ मतदान करने के लिए आए हैं. लोगों से अपील भी किया कि इस लोकतंत्र में सबको मत देना जरूरी है.






