Education
बक्सर की बेटी गरिमा ने किया कमाल यूपीएससी में आयी सेकेंड टॉपर
परीक्षा की सफलता में मां को बताया आदर्श






नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले के पीपरपाती रोड स्थित बांग्ला घाट की रहने वाली गरिमा लोहिया ने यूपीएससी की परीक्षा में सेकेंड टॉपर आकर घर सहित पूरे राज्य का नाम रौशन किया है. परीक्षा परिणाम घोषित होते ही परिजनों के बीच खुशी का माहौल छा गया. रिजल्ट आने के बाद यह खबर पूरे शहर में तेजी के साथ फैल गयी.सुनते ही समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों ने इनके घर पहुंच कर बधाई देना शुरू कर दिया है.
विदित हो गरिमा की प्रारंभिक पढ़ाई बक्सर शहर से हुई. उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बनारस से दिल्ली गयी थी. यहां से स्नातक कॉमर्स से पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने मां के सपने को पूरा करने के लिए यूपीएससी की तैयारी शुरू किया. वर्ष 2015 में इनके पिता नारायण लोहिया की आकस्मिक निधन के बाद भी पढ़ाई को जारी रखा. सोशल मीडिया पर आइएएस अधिकारियों की कहानियों को देखकर इसके अंदर की जगी प्रेरणा ने आगे बढ़ने के लिए हौसला दिया. जिसमें इसकी मां का काफी अहम योगदान रहा है.
मां से मिली प्रेरणा
गरिमा ने अपनी सफलता के बारे में बताया कि कोविड-19 में सभी स्कूल कॉलेज बंद हो जाने पर मैं अपने घर बक्सर चली आयी. यहीं आकर घर से ही तैयारी शुरू कर दिया. मां की इच्छा थी कि बेटी आईएएस बने. परीक्षा की तैयारी करते समय मेरी मां हमेशा मेरे साथ जगी रहती थी. सुबह का नाश्ता एवं खाने की चिंता मां को रहती थी. मां ने बताया कि मैं आज बहुत खुश हूं कि मेरी बेटी ने परिवार सहित राज्य का नाम रौशन किया है. अन्य बेटियों को भी पढ़ कर आगे बढ़ने की जरूरत है.गरिमा ने परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को कहा कि जितने लोग भी सफल है वह निश्चित तौर पर मेहनती हैं.मेहनत करने वाले लोगों का नाम निश्चित तौर पर इस सूची में अगली बार दर्ज होगा. वह प्रयास जारी रखें.

