समहुता पंचायत में निर्विरोध उप मुखिया बनी प्रियंका
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के समहुता पंचायत के उप मुखिया पद के लिए हुए चुनाव में प्रियंका कुमारी को निर्विरोध उप मुखिया निर्वाचित किया गया.विदित हो कि पिछले 10 जनवरी को पूर्व उप मुखिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. जिसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर प्रखंड सभा कक्ष में गुरुवार को बीडीओ अर्चना कुमारी की अध्यक्षता में प्रेक्षक एडीएम अनुपम सिंह एवं बीडीओ सिद्धार्थ कुमार की मौजूदगी में चुनाव की प्रक्रिया आरंभ की गई.
समय के अनुसार सभा पक्ष में उपस्थित होने के लिए सभी वार्ड सदस्यों को सूचित किया गया.जिसमें एक पक्ष से प्रियंका कुमारी सहित उनके आठ समर्थक सदन में प्रवेश किया. अन्य कोई सदस्य प्रवेश नहीं किया. इसके बाद प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अर्चना कुमारी के अध्यक्षता में निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की गई.दूसरा कोई अन्य प्रत्याशी नहीं होने से प्रियंका कुमारी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया.
जिन्हें बीडीओ ने प्रमाण पत्र दिया.इसके बाद इन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सदस्यों ने आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से सदन से बाहर निकलकर मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया. जिनके जीत पर उनके चाहने वालों ने बधाई देकर पंचायत के विकास को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर वीरेंद्र यादव,कामेश्वर चौहान,योगेंद्र राम, मुन्ना कुमार, रामजन्म पाल, देवंती देवी, अनिता देवी,कस्तूरी देवी,पार्वती देवी,सोनू कुमार ,वीरेंद्र चौहान,जदयू अध्यक्ष फुटूचंद सिंह के अलावा अन्य लोगों ने बधाई दिया है.