राहुल गांधी के आने से बिहार की दशा और दिशा निर्धारित होगी : डॉ मनोज पांडेय
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आगामी 18 जनवरी 2025 को पटना में राहुल गांधी जी के आगमन को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी कार्यक्रम प्रभारी पीयूष शुक्ला एवं जिला अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय ने कहा कि सदाकत आश्रम में होने वाले राहुल गांधी के कार्यकर्ता सम्मेलन में बक्सर के हजारों कार्यकर्ता शिरकत करेंगे.
युवा हृदय सम्राट राहुल गांधी जी को भव्य स्वागत करने की तैयारी बक्सर जिला कांग्रेस कमेिटी कर रही है.डॉ मनोज पांडेय ने संयुक्त रूप से कहा कि यह बड़े ही भाग्य की बात है राहुल जी सदाकत आश्रम में हम सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. जिला कांग्रेस कमिटी हर स्थिति में उनका स्वागत के लिए तैयार खड़ी रहेगी. प्रेस वार्ता डॉ पांडेय ने बताया कि हमारे कांग्रेस कार्यकर्ता महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस एनएसयूआई सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इस तैयारी में दिन रात मेहनत कर रहे हैं. यहां से कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क मार्ग एवं रेल मार्ग से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे.
डॉ पांडेय ने कहा कि राहुल गांधी का बिहार की धरती पर 2025 मे प्रथम बार आगमन को ऐतिहासिक बनाएगा. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रभारी पियूष शुक्ला ने कहा कि बक्सर जिला की तैयारी की समीक्षा को देखकर जमीनी कार्यकर्ता डॉ मनोज पांडेय के कुशल एवं कांग्रेस कार्यकर्ता की पहचान स्पष्ट दिखाई देती है. श्री शुक्ल ने कहा कि हम सबों के नेता के तैयारी जिस तरह से हो रही है.बिहार में अलग पहचान स्थापित करने में कामयाब होगी.प्रेस वार्ता में महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष रूनी देवी ,त्रियोगी नारायण मिश्रा, संजय दूबे, पप्पू दूबे, अजय यादव, निर्मला देवी, कुमकुम देवी के अलावा अन्य लोगों ने भाग लिया.