रेलवे के बिजली मिस्त्री की खम्भे से गिरकर हुई मौत ओवरहेड तार मरम्मत के दौरान हुआ हादसा
नेशनल आवाज़/बक्सर : – रेलवे के यांत्रिक विभाग के रेलकर्मी वकील यादव को करंट का झटका लगने से ऊंचाई से गिरकर मौत मौत हो गयी. रेल कर्मी दानापुर रेल मंडल के बक्सर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत थे. बक्सर से दानापुर-डीडीयू रेलखंड के जमानियां से रेलवे स्टेशन के अप लाइन के समीप स्थित ओवरहेड वायर की मरम्मत करने के दौरान बिजली का करंट लग गया.
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार बक्सर रेलवे स्टेशन के टीआरडी विभाग के सहायक तथा सिमरी थाना के फूली मिश्री के डेरा, नगपुरा निवासी वकील यादव को ड्यूटी के दौरान जमानियां रेलवे स्टेशन के समीप ओवरहेड वायर अथवा टीआरडी विभाग के सब डिवीज़न पावर हाउस में आई तकनीकी खराबी को दुरुस्त करना था. वह जमानिया पहुंचने के बाद खंभे पर चढ़कर मरम्मत कार्य कर रहे थे. इसी बीच अचानक करंट लगने से वह नीचे गिर गए. जिससे कि उन्हें गंभीर चोट लगी.
आनन फानन में आरपीएफ व जीआरपी के साथ विभाग के कर्मचारी घायल को लेकर नजदीकी उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा पहुंचे जहां चिकित्सक ने कर्मी को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर परिजन एवं पत्नी सीता देवी रोते-बिलखते भदौरा पहुंचे.शव का पोस्टमार्टम करते कर विभाग ने उनके हवाले कर दिया.मृतक अपने पीछे दो पुत्रियों व एक पुत्र समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं.घटना की सूचना पर दानापुर मंडल से वेलफेयर निरीक्षक दिलीप कुमार भी पहुंचे.इन्होंने रेल कर्मी के परिजनों को 35 हजार की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की.