राजपुर कृषि पदाधिकारी को सम्मान के साथ की गयी विदाई







नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के ई किसान भवन में प्रखंड कृषि पदाधिकारी शशिरंजन प्रसाद यादव के उपनिदेशक क्षेत्र दरभंगा में प्रोन्नति के साथ तबादले के बाद विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता कृषि समन्वयक संजय सिंह एवं संचालन अमान अहमद ने की.कृषि कर्मियों ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी को फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर कृषि कर्मियों ने कहा कि इनके कार्यकाल में क्षेत्र के किसानों का काफी प्रगति हुआ है.
कृषि क्षेत्र में भी प्रगति हुई है. कई पंचायतों में इनकी देखरेख में किसान समूह का गठन किया गया है. जिससे किसान लाभान्वित हो रहे हैं. इनकी निगरानी में प्रत्येक पंचायतों में खरीफ एवं रबी फसल की बुआई समय पर होने के साथ सही तरीके से निगरानी की गयी है. हर बार समय से किसानों को बीज उपलब्ध कराया गया. इनका किया गया काम राजपुर के लिए एक यादगार रहेगा.
शशिरंजन प्रसाद यादव ने कहा कि कृषि विभाग के कर्मियों का प्यार दुलार एवं सहयोग काफी सराहनीय रहा. एक वर्ष तक कार्यकाल में सभी कर्मियों का भरपूर सहयोग मिला. सरकार के सभी योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने में अच्छा प्रयास रहा.सबके सहयोग से प्रखंड को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही.उम्मीद है यहां आने वाले कर्मी इस गति को बरकरार रखेंगे.
इस मौके पर कृषि समन्वयक धनंजय कुमार राय, रामनिवास यादव,दिलीप कुमार सिंह, सत्येंद्र नारायण सिंह ,शशि भूषण सिंह ,प्रमोद राय, प्रमोद सिंह ,किसान सलाहकार देवधारी सिंह ,ऋषि मुनि सिंह ,सियानंद सिंह,दिनेश सिंह के अलावा अलावा अन्य लोगों ने भी फूल माला पहनाकर स्वागत किया.