सम्मान के साथ विदा हुए राजपुर सीओ
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर अंचल के अधिकारी रहे सोहन राम के पदोन्नति एवं स्थानांतरण होने पर अंचल कर्मियों एवं प्रखंड कर्मियों के तरफ से संयुक्त रूप से विदाई समारोह का आयोजन किया गया.इसकी अध्यक्षता नव पदस्थापित सीओ शोभा कुमारी एवं उच्च वर्गीय लिपिक शिवशंकर प्रसाद एवं संचालन अभिषेक कुमार ने किया. कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों को पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.कर्मियों ने इनके सम्मान में कहा की क्षेत्र के गरीबो के विकास में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है .
हर लोगो के साथ मिलने वाले यह बहुत ही मिलनसार स्वभाव के रहे है.उम्मीद है कि जहां भी रहेंगे राजपुर को याद करते रहेंगे.नए कर्मियों को भी इनसे काफी सीखने का मौका मिला.नव पदस्थापित सीओ शोभा कुमारी ने कहा इनके मार्गदर्शन में और आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.राजस्व पदाधिकारी श्रुतिराज ने कहा कि इनके नेतृत्व में काम करने का बहुत ही अच्छा अनुभव रहा. खासतौर पर महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए काफी प्रेरित किया.सीओ सोहन राम ने कहा की हर व्यक्ति की पहचान उसके कर्तव्य से होती है.
हम जहां भी रहेंगे राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देते रहेंगे. आप सभी के सहयोग से अंचल के कार्य को गति दिया गया है.इसी तरह से मिलकर इस नए परिवार को कायम रखेंगे.मन एवं दिल के साथ हमेशा जुड़े रहेंगे.जो भी अधिकारी यहां काम करेंगे इन सभी का सहयोग निरन्तर जारी रखेंगे.महिला अधिकारियों के सर को ऊंचा रखेंगे.
ऑपरेटर वर्षा कुमारी ने इनके सम्मान में गली में आज चांद निकला.. गीत गाकर सबको भावुक बना दिया.इस मौके पर राजेश कुमार,मुकेश त्रिपाठी,हर्षिता कुमारी,बद्रीनारायण सिंह ,श्याम कुमार,जयप्रकाश, राहुल पाल, चंदन, सूरज कुमार,कोमल , भवानी कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.